Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ में उत्कृष्ट कार्यों को करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

टेढ़ागाछ:- अंचल कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को अंचल अधिकारी की अध्यक्षता में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान, अंचलाधिकारी अजय चौधरी थाना अध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश सहित अंचल कार्यालय के कर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने कहां की ऑनलाइन दाखिल-खारिज, आपदा प्रबंधन, भू-अर्जन एलपीसी, आदि कार्यों में कार्यालय द्वारा सोंपे गए कार्यो का सफलतापूर्वक निर्वहन करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन सभी लोगों के तत्परता एवं लगन के कारण कार्यालय के लक्ष्य को प्राप्त करने में मुझे काफी सहयोग मिला। टीम वर्क को सफल बनाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया ताकि भविष्य में सरकारी कर्मचारी पूरी निष्ठा लगन एवं समर्पण की भावना से अपने कार्यों को महत्व दें और आगे बढ़े। इस मौके पर प्रखण्ड राजस्व अधिकारी नजमुल हसन, प्रखंड नाजिर विकास मिश्रा, प्रधान लिपिक अनिल कुमार मंडल, अशोक कुमार सहित प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *