गुरुवार को राजद विधायक सऊद आलम ने ठाकुरगंज प्रखंड में अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास (विधायक निधि) योजना से चार का योजनाओं का शिलान्यास किया। ठाकुरगंज प्रखंड के जिरनगछ पंचायत के धोकरपेट गांव मे लगभग 12 लाख की राशि से मुख्य सड़क को जोड़ने वाली पीसीसी सड़क, कनकपुर पंचायत के एनएच 327 ई से जामनीगुड़ी को 11 लाख 88 हजार की राशि से जोड़ने वाली पीसीसी सड़क, भातगांव पंचायत के निम्बूगुडी गांव में 9 लाख 89 हजार की राशि से पीसीसी सड़क, बेसरबाटी पंचायत में नेजागच्छ से बोड़ोबंग्ला को 11 लाख 87 हजार की राशि से जोड़ने वाली पीसीसी सड़क कुल 45 लाख 64 हजार की राशि से बनने वाली 4 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर जामनिगुड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सऊद आलम ने कहा कि ठाकुरगंज प्रखंड में विधायक मद के साथ साथ सरकार की और अन्य कई सारी योजनाओं से विकास कार्य कराए जाएंगे, इसके लिए प्रखंड के कई पंचायतों में कार्यों को चिन्हित की गई है। सभी योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कर टेंडर के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य मकसद जो भी गांव मुख्य सड़क से वंचित है। उन गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम किया जाएगा। सड़क को छोड़कर और भी कई योजनाएं हैं। जिनको चिन्हित किया गया है। इस मौके पर कनकपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सोहैल अख्तर राजा, राजद नेता बेचन यादव, पंसस तेजनारायण यादव व अजमल सानी, सालिम अहमद, मनोव्वर आलम, शौकत अली, अली अंसारी, अनीसुर रहमान, मास्टर सुल्तान, साहिद आलम, शाह फैज़ल, सरपंच प्रतिनिधि जाकिर हुसैन आदि शामिल हुए।
सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को राजद विधायक सऊद आलम ने ठाकुरगंज प्रखंड में अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास (विधायक निधि) योजना से चार का योजनाओं का शिलान्यास किया। ठाकुरगंज प्रखंड के जिरनगछ पंचायत के धोकरपेट गांव मे लगभग 12 लाख की राशि से मुख्य सड़क को जोड़ने वाली पीसीसी सड़क, कनकपुर पंचायत के एनएच 327 ई से जामनीगुड़ी को 11 लाख 88 हजार की राशि से जोड़ने वाली पीसीसी सड़क, भातगांव पंचायत के निम्बूगुडी गांव में 9 लाख 89 हजार की राशि से पीसीसी सड़क, बेसरबाटी पंचायत में नेजागच्छ से बोड़ोबंग्ला को 11 लाख 87 हजार की राशि से जोड़ने वाली पीसीसी सड़क कुल 45 लाख 64 हजार की राशि से बनने वाली 4 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर जामनिगुड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सऊद आलम ने कहा कि ठाकुरगंज प्रखंड में विधायक मद के साथ साथ सरकार की और अन्य कई सारी योजनाओं से विकास कार्य कराए जाएंगे, इसके लिए प्रखंड के कई पंचायतों में कार्यों को चिन्हित की गई है। सभी योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कर टेंडर के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य मकसद जो भी गांव मुख्य सड़क से वंचित है। उन गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम किया जाएगा। सड़क को छोड़कर और भी कई योजनाएं हैं। जिनको चिन्हित किया गया है। इस मौके पर कनकपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सोहैल अख्तर राजा, राजद नेता बेचन यादव, पंसस तेजनारायण यादव व अजमल सानी, सालिम अहमद, मनोव्वर आलम, शौकत अली, अली अंसारी, अनीसुर रहमान, मास्टर सुल्तान, साहिद आलम, शाह फैज़ल, सरपंच प्रतिनिधि जाकिर हुसैन आदि शामिल हुए।
Leave a Reply