Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम ने दिघलबैंक अंतर्गत अररिया – गलगलिया रेलवे लाइन की अधिग्रहित भूमि का किया निरीक्षण, ग्रामीणों के समस्याओं के निराकरण का दिया निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

दिघलबैंक प्रखंड के लक्ष्मीपुर और पदमपुर पंचायत अंतर्गत सरदार बस्ती के नजदीक निर्माणाधीन न्यू बीजी रेलवे लाइन में अधिग्रहित भूमि की प्रकृति एवं मुआवजा को ले भू स्वामियों ने निर्माण कार्य को विगत कई माह से अवरोध उत्पन्न किए हुए है। इस समस्या का स्थाई समाधान को लेकर बुधवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री दिघलबैंक पहुंचे। स्थानीय ग्रामीण से डीएम ने वार्ता कर वस्तुस्थिति के निराकरण हेतु रेलवे के पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। तत्पश्चात ग्रामीण कार्य सुचारू रूप से चलने देने पर सहमत हो गए। डीएम ने सभी पदाधिकारियों द्वारा मौके पर स्थानीय ग्रामीणों समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य से बातचीत कर समस्या का निराकरण किया गया और प्रोजेक्ट को निर्बाध जारी रखने का निर्देश दिए। साथ ही रेलवे के पदाधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा उठाए गए बिंदुओं के निराकरण करने हेतु कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

उल्लेखनीय है कि पंचायत लक्ष्मीपुर एवं पदमपुर में न्यू बीजी रेलवे लाइन अररिया – गलगलिया के निर्माण हेतु चिन्हित भूमि पर अतिक्रमण, कलवर्ट्ट निर्माण को लेकर कई दिनों से कार्य बाधित था। डीएम के स्थलीय निरीक्षण के बाद समस्या का समाधान हो पाया। वहीं इस मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी दिघलबैंक के साथ साथ रेलवे के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *