Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम श्रीकांत शास्त्री ने पोठिया प्रखंड में स्थित रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ सहित विभिन्न योजनाओं का किया औचक निरीक्षण।

सारस न्यूज, पोठिया, किशनगंज।

प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने व योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण संचालन को लेकर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने गुरुवार को पोठिया और किशनगंज के विभिन्न पंचायत में क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सबसे पहले रेफरल अस्पताल, छतरगाछ का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल का निरीक्षण कर ओपीडी संचालन, दवा वितरण का जायजा लिया। उन्होंने औषधि भंडार पंजी की जांच में उपस्थित प्रभारी से पूछताछ की लेकिन जवाब से वे संतुष्ट नहीं हुए। हालांकि निरीक्षण के दौरान अस्पताल की अधिकांश व्यवस्था दुरुस्त पाई गई।

अस्पताल के रोगियों के विस्तर का बेड सीट बदला गया था। जहां जिसकी ड्यूटी थी पहले से ही अपने कोड ड्रेस के साथ तैनात थे। अस्पताल परिसर तथा सभी कक्ष की पूरी तरह साफ-सफाई मिली। कहीं भी गंदगी नहीं दिखी। इसके बाद डीएम उत्क्रमित मध्य विद्यालय,अर्राबाड़ी पहुंचे। विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा ली जा रही थी। भ्रमण के दौरान डीएम किशनगंज प्रखंड के गाछपाड़ा पहुंचे और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गाछपाड़ा का निरीक्षण किया।

विद्यालय में संचालित परीक्षा में सभी विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र नहीं मिलने पर प्रधानाध्यापक से जवाब तलब किया। साफ-सफाई की स्थिति अच्छी नहीं पाई गई। उन्होंने विद्यालय में बच्चे की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु साप्ताहिक पैरेंट टीचर मीटिंग प्रारंभ करने का निर्देश दिया।इधर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा निरंतर निरीक्षण की कार्रवाई से जिलेवासी काफी संतुष्ट दिख रहे हैं। वहीं डीएम के निरीक्षण के दौरान पोठिया की बीडीओ छाया कुमारी भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *