गुरूवार को समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स और परिवहन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएम द्वारा एजेंडावार समीक्षा की गई। जिलांतर्गत सभी 37 बालू घाट बंदोबस्त, बालू घाट पर घर्मकांटा उपलब्धता, बालू परिवहन, अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, ईट भट्ठा संचालन, जांच, अवैध संचालकों पर कार्रवाई, रॉयल्टी संग्रहण, नदियों के पुनभ्रमण अध्ययन, माइनिंग ईनफोर्समेंट हेतु वन के अधिकारियों से समन्वय आदि के बिन्दु पर गहन समीक्षा हुई। डीएम ने खनन विकास पदाधिकारी और खान निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि लगातार क्षेत्र भ्रमण कर अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी करें तथा विभागीय पत्र के आलोक में कार्य करना सुनिश्चित करें।
ओवरलोडिंग के विरुद्ध डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि वाहनों की जब्ती व शमन की कार्रवाई अवश्य करें, अन्यथा इस मामले में उदासीनता बरतने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने सभी बालू घाट की बंदोबस्ती हेतु निविदा की समीक्षा की और कहा कि जिला में 5 क्लस्टर अंतर्गत बालू घाट की बंदोबस्ती की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। नियमानुसार बंदोबस्त बालू घाट पर पर्यावरण सुरक्षा हेतु निर्धारित पौधा लगवाना सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त खनन राजस्व संग्रहण, अवैध ईंट -भट्ठा पर नियमानुसार कार्रवाई की समीक्षा की गई।वर्तमान में कार्य नहीं होने के कारण ईट भट्ठा और बालू घाट से रोयालटी संग्रहण नहीं हो रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खनन कार्य विभागीय प्रावधान के अनुसार ही बंद और चालू रहे, इसे सुनिश्चित करवाएं। जिला खनन कोष (डीएमएफ) से नियमानुसार व्यय करना एवं घाट का खनन प्लान तैयार करना सुनिश्चित करें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जहां भी ईंट भट्ठा का संचालन कमर्शियल रूप से हो रहा है, उस जमीन का संपरिवर्तन एसडीएम के माध्यम से निश्चित रूप से करवायी जाए।
सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरूवार को समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स और परिवहन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएम द्वारा एजेंडावार समीक्षा की गई। जिलांतर्गत सभी 37 बालू घाट बंदोबस्त, बालू घाट पर घर्मकांटा उपलब्धता, बालू परिवहन, अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, ईट भट्ठा संचालन, जांच, अवैध संचालकों पर कार्रवाई, रॉयल्टी संग्रहण, नदियों के पुनभ्रमण अध्ययन, माइनिंग ईनफोर्समेंट हेतु वन के अधिकारियों से समन्वय आदि के बिन्दु पर गहन समीक्षा हुई। डीएम ने खनन विकास पदाधिकारी और खान निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि लगातार क्षेत्र भ्रमण कर अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी करें तथा विभागीय पत्र के आलोक में कार्य करना सुनिश्चित करें।
ओवरलोडिंग के विरुद्ध डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि वाहनों की जब्ती व शमन की कार्रवाई अवश्य करें, अन्यथा इस मामले में उदासीनता बरतने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने सभी बालू घाट की बंदोबस्ती हेतु निविदा की समीक्षा की और कहा कि जिला में 5 क्लस्टर अंतर्गत बालू घाट की बंदोबस्ती की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। नियमानुसार बंदोबस्त बालू घाट पर पर्यावरण सुरक्षा हेतु निर्धारित पौधा लगवाना सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त खनन राजस्व संग्रहण, अवैध ईंट -भट्ठा पर नियमानुसार कार्रवाई की समीक्षा की गई।वर्तमान में कार्य नहीं होने के कारण ईट भट्ठा और बालू घाट से रोयालटी संग्रहण नहीं हो रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खनन कार्य विभागीय प्रावधान के अनुसार ही बंद और चालू रहे, इसे सुनिश्चित करवाएं। जिला खनन कोष (डीएमएफ) से नियमानुसार व्यय करना एवं घाट का खनन प्लान तैयार करना सुनिश्चित करें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जहां भी ईंट भट्ठा का संचालन कमर्शियल रूप से हो रहा है, उस जमीन का संपरिवर्तन एसडीएम के माध्यम से निश्चित रूप से करवायी जाए।
Leave a Reply