दिघलबैंक थाना पुलिस ने बुधवार को मवेशी चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मोहामारी निवासी वादी मनीरूल इस्लाम के लिखित आवेदन पर इनके दो मवेशियों को इनके ही गांव के दो आरोपी अशकुर और मैनुल द्वारा अन्य दो आरोपियों मो. अनारूल तेलीभिट्ठा निवासी और जागीर हुसैन करूवामनी निवासी (दोनों गिरफ्तार ) के साथ मिलकर सोमवार की रात मवेशियों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार अशकुर और मैनुल कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर उसे भी जेल भेजा जाएगा।
सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक
दिघलबैंक थाना पुलिस ने बुधवार को मवेशी चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मोहामारी निवासी वादी मनीरूल इस्लाम के लिखित आवेदन पर इनके दो मवेशियों को इनके ही गांव के दो आरोपी अशकुर और मैनुल द्वारा अन्य दो आरोपियों मो. अनारूल तेलीभिट्ठा निवासी और जागीर हुसैन करूवामनी निवासी (दोनों गिरफ्तार ) के साथ मिलकर सोमवार की रात मवेशियों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार अशकुर और मैनुल कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर उसे भी जेल भेजा जाएगा।
Leave a Reply