डीएम के निर्देश पर विभिन्न अधिकारियों ने दिघलबैंक प्रखंड के तीन पंचायतों का दौरा कर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण एवं समीक्षा किया। यह जांच प्रत्येक सप्ताह बुधवार को निर्धारित रहता है। लेकिन बुधवार 31 अगस्त को राज्य चुनाव आयोग का वीसी द्वारा समीक्षा बैठक रहने के कारण इस सप्ताह गुरुवार को जांच की गई। जिला योजना पदाधिकारी आशीष कुमार पांडे ने ताराबाड़ी पदमपुर पंचायत तो वहीं दिघलबैंक के बीडीओ किशोर कुणाल ने सिंघीमारी एवं सीओ मो. अबु नसर ने धनतोला पंचायत का दौरा कर विभिन्न योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया।
अंचलाधिकारी अबू नसर ने धनतोला पंचायत का दौरा करते हुए जल जीवन हरियाली योजनान्तर्गत बैजनाथ टोला मोहामारी में बनाए गए अमृत सरोवर का निरीक्षण किया तथा मनरेगा के तहत किये गए पौधरोपण का भी जांच किया। साथ ही उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैजनाथ टोला मोहामारी भी जाकर वर्ग संचालन का निरीक्षण किया तथा शिक्षकों एवं छात्रोपस्थिति,एमडीएम आदि से संबंधित पंजियों का निरीक्षण किया।
उ.म.विद्यालय बैजनाथ टोला में छात्रों को कम उपस्थिति देख सीओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई।वहीं मध्य विद्यालय मोहामारी में पदाधिकारी को देख ग्रामीण पहुंच कर शिक्षकों के समय पर विद्यालय नहीं पहुंचने की शिकायत की। सीओ ने इसका रिपोर्ट करने की बात कही।
इसी प्रकार जिला योजना पदाधिकारी आशीष कुमार पांडे ने ताराबाड़ी पदमपुर एवं बीडीओ किशोर कुणाल ने सिंघीमारी पंचायत के विभिन्न योजनाओं, आंगनवाड़ी, जनवितरण की दूकानों, मनरेगा योजनाओं, नल-जल एवं गली-नाली,विद्यालयों,इंदिरा आवास योजना आदि सहित पंचायत में चल रहे सभी सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने संबंधित पंचायतों में अधूरे पड़े इंदिरा आवास के लाभुकों को शीघ्र अपना घर बनाने का निर्देश दिया तथा ससमय आवास निर्माण नहीं किये जाने पर कारवाई करने की बात कही।
सारस न्यूज, दिघलबैंक।
डीएम के निर्देश पर विभिन्न अधिकारियों ने दिघलबैंक प्रखंड के तीन पंचायतों का दौरा कर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण एवं समीक्षा किया। यह जांच प्रत्येक सप्ताह बुधवार को निर्धारित रहता है। लेकिन बुधवार 31 अगस्त को राज्य चुनाव आयोग का वीसी द्वारा समीक्षा बैठक रहने के कारण इस सप्ताह गुरुवार को जांच की गई। जिला योजना पदाधिकारी आशीष कुमार पांडे ने ताराबाड़ी पदमपुर पंचायत तो वहीं दिघलबैंक के बीडीओ किशोर कुणाल ने सिंघीमारी एवं सीओ मो. अबु नसर ने धनतोला पंचायत का दौरा कर विभिन्न योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया।
अंचलाधिकारी अबू नसर ने धनतोला पंचायत का दौरा करते हुए जल जीवन हरियाली योजनान्तर्गत बैजनाथ टोला मोहामारी में बनाए गए अमृत सरोवर का निरीक्षण किया तथा मनरेगा के तहत किये गए पौधरोपण का भी जांच किया। साथ ही उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैजनाथ टोला मोहामारी भी जाकर वर्ग संचालन का निरीक्षण किया तथा शिक्षकों एवं छात्रोपस्थिति,एमडीएम आदि से संबंधित पंजियों का निरीक्षण किया।
उ.म.विद्यालय बैजनाथ टोला में छात्रों को कम उपस्थिति देख सीओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई।वहीं मध्य विद्यालय मोहामारी में पदाधिकारी को देख ग्रामीण पहुंच कर शिक्षकों के समय पर विद्यालय नहीं पहुंचने की शिकायत की। सीओ ने इसका रिपोर्ट करने की बात कही।
इसी प्रकार जिला योजना पदाधिकारी आशीष कुमार पांडे ने ताराबाड़ी पदमपुर एवं बीडीओ किशोर कुणाल ने सिंघीमारी पंचायत के विभिन्न योजनाओं, आंगनवाड़ी, जनवितरण की दूकानों, मनरेगा योजनाओं, नल-जल एवं गली-नाली,विद्यालयों,इंदिरा आवास योजना आदि सहित पंचायत में चल रहे सभी सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने संबंधित पंचायतों में अधूरे पड़े इंदिरा आवास के लाभुकों को शीघ्र अपना घर बनाने का निर्देश दिया तथा ससमय आवास निर्माण नहीं किये जाने पर कारवाई करने की बात कही।
Leave a Reply