मंगलवार को दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने पड़ोसी देश नेपाल के एपीएफ जवानों के साथ मिलकर सीमावर्ती ईलाकों में संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की। यह ज्वाइंट पेट्रोलिंग एसएसबी 12वीं बटालियन की डी कंपनी मोहामारी के बालूबाड़ी और कजला बीओपी के जवानों सहित सी कंपनी कंचनबाड़ी की सीमा चौकी बैरिया के जवानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में बीओपी से सटे नेपाली एपीएफ के सीमा चौकी के जवानों के साथ मिलकर की गई। इस दौरान सभी जगहों पर दोनों देशों के जवानों ने संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग में भाग लेते हुए घंटों गश्ती अभियान चलाया और सीमा पर फ्लैग मार्च किया।
मोहामारी में संयुक्त गश्ती अभियान का नेतृत्व करते हुए कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर धुखा राम राणा ने बताया कि यह एक रूटीन वर्क है और दोनों देशों के जवान इस प्रकार के अभियान द्वारा सीमावर्ती ईलाकों में सक्रिय असामाजिक तत्वों को हार्ड मेसेज देती है। इसी कड़ी बालुबाड़ी और कजला सीमा चौकी के जवानों ने भी साथ मिलकर पीलर संख्या 130 से पीलर संख्या 133 के बीच मोहामारी, खरवालटोली, बालुबाड़ी गांव से सटे सीमा क्षेत्र में पैदल मार्च करते हुए संयुक्त रूप से गश्ती अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि संयुक्त गश्ती के दौरान पिछले दिनों हुए बाढ़ पानी से सीमा ओर पीलर की वर्तमान स्थिति को जानने, दोनों तरफ के बलों के बीच आपसी हित के विभिन्न मुद्दों जैसे- तस्करी तथा असामाजिक गतिविधियों को रोकने आदि के उद्देश्य से ज्वाइंट पेट्रोलिंग की गई। संयुक्त गश्ती अभियान में बालूबाड़ी बीओपी कंमाडर एएसआई/जीडी दिलीप घोष, कजला बीओपी के गोपाल गिरि गोस्वामी आदि सहित दोनों देशों के सीमा पर तैनात जवान शामिल रहे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने पड़ोसी देश नेपाल के एपीएफ जवानों के साथ मिलकर सीमावर्ती ईलाकों में संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की। यह ज्वाइंट पेट्रोलिंग एसएसबी 12वीं बटालियन की डी कंपनी मोहामारी के बालूबाड़ी और कजला बीओपी के जवानों सहित सी कंपनी कंचनबाड़ी की सीमा चौकी बैरिया के जवानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में बीओपी से सटे नेपाली एपीएफ के सीमा चौकी के जवानों के साथ मिलकर की गई। इस दौरान सभी जगहों पर दोनों देशों के जवानों ने संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग में भाग लेते हुए घंटों गश्ती अभियान चलाया और सीमा पर फ्लैग मार्च किया।
मोहामारी में संयुक्त गश्ती अभियान का नेतृत्व करते हुए कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर धुखा राम राणा ने बताया कि यह एक रूटीन वर्क है और दोनों देशों के जवान इस प्रकार के अभियान द्वारा सीमावर्ती ईलाकों में सक्रिय असामाजिक तत्वों को हार्ड मेसेज देती है। इसी कड़ी बालुबाड़ी और कजला सीमा चौकी के जवानों ने भी साथ मिलकर पीलर संख्या 130 से पीलर संख्या 133 के बीच मोहामारी, खरवालटोली, बालुबाड़ी गांव से सटे सीमा क्षेत्र में पैदल मार्च करते हुए संयुक्त रूप से गश्ती अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि संयुक्त गश्ती के दौरान पिछले दिनों हुए बाढ़ पानी से सीमा ओर पीलर की वर्तमान स्थिति को जानने, दोनों तरफ के बलों के बीच आपसी हित के विभिन्न मुद्दों जैसे- तस्करी तथा असामाजिक गतिविधियों को रोकने आदि के उद्देश्य से ज्वाइंट पेट्रोलिंग की गई। संयुक्त गश्ती अभियान में बालूबाड़ी बीओपी कंमाडर एएसआई/जीडी दिलीप घोष, कजला बीओपी के गोपाल गिरि गोस्वामी आदि सहित दोनों देशों के सीमा पर तैनात जवान शामिल रहे।
Leave a Reply