Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दिघलबैंक बीओपी के जवानों द्वारा एसएसबी के स्वास्थ्य शिविर में मानव और पशुओं की हुई नि:शुल्क जांच।

सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।

एसएसबी 12वीं वाहिनी किशनगंज के कमांडेंट मुन्ना सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को दिघलबैंक बीओपी के जवानों द्वारा संजय गांधी मैदान हरूवाडांगा में निशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसएसबी के डॉक्टरों ने मानव व पशुओं का निशुल्क इलाज किया। मुख्यालय से पहुंचे द्वितीय सेनानायक सह मानव चिकित्सक डॉ. आर. रहमान अंसारी ने हरूवाडांगा, सूर्य नारायण टोला, काशीबाड़ी, बेरबन्ना आदि गांव के सैकड़ों लोगों का इलाज करते हुए निशुल्क दवा उपलब्ध कराया और लोगों को सेहतमंद रहने के लिए कई हेल्थ टिप्स भी दिए।

पशु चिकित्सक सह कमांडेंट विकटो साह ने स्थानीय पशुपालकों के मवेशियों का इलाज करते हुए दवा का वितरण किया। साथ ही मवेशियों को खासकर बरसात के मौसम में होने वाले बीमारियों से बचाव की जानकारियां दी। मौके पर डिप्टी कमांडेंट चौबा अंगोछा, ए कंपनी के कमांडर सह असिस्टेंट कमांडेंट किशन कुमार, इस्पेक्टर विद्या नेगी, मेडिकल टीम में पिंकू कुमार, मनवीर सिंह, राजेश कुमार, महिला कांस्टेबल कुमारी क्षेत्री, रोशनी बोरो आदि जवान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *