Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दुर्गा पूजा को लेकर बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

आगामी पर्व दुर्गा पूजा को मद्देनजर रखते हुए बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जहां बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज के नेतृत्व में की गयी। वहीँ बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज लतिफुर रहमान ने बैठक में मौजूद बुद्धिजीवी लोगों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अपील करते हुए कहा कि आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की निगाह बनी रहेगी। वहीँ पूजा समितियों को भी पंडाल के भीतर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करने को अति आवश्यक बतलाया है।


एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन को लेकर नदी घाटों पर नाव/गोताखोर एवं लाइट की व्यवस्था प्रशासन की ओर से रहेगा ताकि प्रतिमा विसर्जन में किसी भी प्रकार की दिक्क्त न हो। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार कि अफवाह फ़ैलाने वालों के विरुद्ध प्रशासन सख्ती से निपटेगी एवं आमजनो को भी उन्होंने किसी भी प्रकार की घटना की सुचना अविलम्ब प्रशासन तक उपलब्ध कराने की अपील की ताकि समय रहते कोई भी अप्रिय घटना को रोका जा सकें।

बैठक में मुख्य रूप से परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक राजन कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान, बीडीओ सुरेंद्र तांती, सर्किल इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार, नप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान, एसआई सिद्धार्थ कुमार, जदयू जिला महासचिव डॉ नजरुल इस्लाम, वार्ड सदस्य किशलय सिन्हा, नगर वार्ड पार्षद बंटी सिन्हा, संजय भारती, शीतूल सिन्हा, मुखिया संघ अध्यक्ष रफीक आलम सहित विधुत विभाग कि टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, अग्निशमन विभाग कि टीम एवं विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *