धनतोला बीओपी के सीमावर्ती गांवों के लोगाें को किया गया जागरूक जिला उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग किशनगंज के बैनर तले 19वीं वाहिनी धनतोला बीओपो के जवानों ने शुक्रवार को युवाओं के साथ नशा मुक्ति को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया। एएसआइ ललित मोहन के नेतृत्व में बीओपी के जवानों व युवाओं ने धनतोला चौक, डोरिया, आदिवासी टोला, पांचगाछी आदि गावों में घूमकर लोगों व महिलाओं को नशे के सेवन से होने वाले हानि व उसके दुष्परिणाम की जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने के जागरूक किया।
इस दौरान जवानों व युवाओं ने स्लोगन से लोगों को जागरूक किया। एएसआइ ललित मोहन ने सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरफ के नशे का सेवन न करें। नशा केवल स्वास्थ्य ही नहीं परिवार को भी नष्ट कर देता है। जागरूकता रैली में धनतोला बीओपी के दर्जनों जवानों के साथ स्थानीय युवा ठाकुर प्रसाद सिंह, कलम कुमार चक्रवर्ती, विशाल कुमार सिंह, परदेशी कुमार, संजय कुमार सेन, प्रेस सेन आदि शामिल हुए।
सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
धनतोला बीओपी के सीमावर्ती गांवों के लोगाें को किया गया जागरूक जिला उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग किशनगंज के बैनर तले 19वीं वाहिनी धनतोला बीओपो के जवानों ने शुक्रवार को युवाओं के साथ नशा मुक्ति को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया। एएसआइ ललित मोहन के नेतृत्व में बीओपी के जवानों व युवाओं ने धनतोला चौक, डोरिया, आदिवासी टोला, पांचगाछी आदि गावों में घूमकर लोगों व महिलाओं को नशे के सेवन से होने वाले हानि व उसके दुष्परिणाम की जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने के जागरूक किया।
इस दौरान जवानों व युवाओं ने स्लोगन से लोगों को जागरूक किया। एएसआइ ललित मोहन ने सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरफ के नशे का सेवन न करें। नशा केवल स्वास्थ्य ही नहीं परिवार को भी नष्ट कर देता है। जागरूकता रैली में धनतोला बीओपी के दर्जनों जवानों के साथ स्थानीय युवा ठाकुर प्रसाद सिंह, कलम कुमार चक्रवर्ती, विशाल कुमार सिंह, परदेशी कुमार, संजय कुमार सेन, प्रेस सेन आदि शामिल हुए।
Leave a Reply