Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नीरज कुमार निराला बने टेढ़ागाछ के नए थानाध्यक्ष, कहा-शराब, अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था रहेगी प्राथमिकता

विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ, किशनगंज।

टेढ़ागाछ के नए थानाध्यक्ष के रूप में नीरज कुमार निराला ने पद भार ग्रहण कर थाना क्षेत्र के झाला चौक में गुरुवार को अपराध नियंत्रण, शराब तस्करी और पुलिस पब्लिक मैत्री को लेकर एक बैठक की।

थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए विचार विमर्श किया और जनप्रतिनिधियों और आम जनता से अपराध और शराब तस्करी नियंत्रण को लेकर सहयोग की अपील की। थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया कि अपराध नियंत्रण और शराब तस्करी को रोकना पुलिस के लिए चुनौती है,मगर जनप्रतिनिधियों और आम जनता के सहयोग से इस पर अंकुश लगाया जा सकता है। कहा कि आप और हम सभी मिलकर इस समाजिक बुराइयों से लड़ेंगे तो इसमें सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। थानाध्यक्ष ने बैठक में मौजूद लोगों से अपील कर कहा कि क्षेत्र में शराब बिक्री और शराब तस्करी की जानकारी से पुलिस को अवगत कराएं। अपने स्तर से भी लोगों को जागरूक करें एवं समाज की मुख्यधारा से जोड़े। पुलिस हमेशा आपके साथ रहेगी। थानाध्यक्ष के द्वारा दलितों के बीच शराब नही पीने शराब नही बेचने एवं शराब नही बनाने को लेकर भी जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें खास कर दलित महिलाओं एवं पुरुषों को जागरूक किया गया। इस बैठक में धवेली पंचायत के मुखिया उमेश कुमार यादव सहित पंचायत के सभी वार्ड सदस्य तथा अन्य जनप्रतिनिधि व पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *