Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पति के अत्याचार के कारण पत्नी ने की आत्महत्या, महिला के शव को परिजनों ने सड़क पर रखकर कार्यवाही करने की मांग।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।

कोर्टद्वार में हुई महिला की मौत के बाद मिर्धनडांगी गांव के समीप आक्रोशित ग्रामीणों एवं मृतक महिला की परिजनों ने दिघलबैंक बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर शव को सड़क पर रखकर घंटों मुख्य मार्ग को जाम कर आवागमन को पूरी तरह बाधित कर दिया एवं दोषियों पर कार्यवाही की मांग करने लगे। जहां सूचना पर बहादुरगंज पुलिस एवं दिघलबैंक पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाकर घंटों लगे सड़क जाम को समाप्त करवाते हुए मृतक के परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को सजा दिलाने का कार्य किया जाएगा।

बताते चले कि मृतका यासमीन परवीन की शादी बीते करीब आठ वर्ष पूर्व दिघलबैंक थाना क्षेत्र के कच्चूनाला गांव निवासी अशफाक आलम के साथ हुई थी। जहां शादी के कुछ वर्षों के बाद से ही मृतक महिला यासमीन परवीन को पति एवं ससुराल वालों के द्वारा लगातार प्रतारित करने की बात बहादुरगंज पुलिस के समक्ष मृतक के परिजनों ने कही है। मृतक की माँ ने पुलिस के समक्ष कहा है कि कई बार ग्रामीण स्तर से उनकी पुत्री के साथ प्रतारित करने के मामले को लेकर पंचायती भी की गई थी परंतु फिर भी मामला जस का तस बना हुआ था। इसी क्रम में मृतक यासमीन परवीन अपने पति के साथ कोर्टद्वार चली गई थी। जहां बीते तीन दिन पूर्व महिला ने पति की प्रतारणा से तंग आकर खुदखुशी की घटना को अंजाम दे दिया। जहां अहले सुबह मृतक के शव को आज सुबह कोर्टद्वार से लाने के पश्चात शव को सड़क पर रखकर आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने जमकर सड़क जाम करते हुए प्रदर्शन किए। वहीं मौके पर पहुंची बहादुरगंज एवं दीघलबैंक थाने की पुलिस ने संयुक्त रुप से आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करवाने का कार्य किया एवं त्वरित कार्रवाई की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *