पोठिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत स्थित जनता हाट में एक घर मे देशी शराब बनाने व बेचने की गुप्त सूचना पर पोठिया थाना के एएलपीएफ पदाधिकारी सुनील कुमार द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए अपने टीम के साथ सूचना वाली घर पर पहुंच छापेमारी की। जहां मकान मालिक ने पुलिस को आते देख घर छोड़ फरार हो गया। वहीं उक्त घर से तीन गेलन मे रखा 10लीटर देशी शराब बरामद किया गया। घर के मालिक हरि पहान उर्फ फौदाई के विरुद्ध पोठिया थाना में केस दर्ज कर आरोपी की तलाशी की जा रही है।
सारस न्यूज टीम, पोठिया।
पोठिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत स्थित जनता हाट में एक घर मे देशी शराब बनाने व बेचने की गुप्त सूचना पर पोठिया थाना के एएलपीएफ पदाधिकारी सुनील कुमार द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए अपने टीम के साथ सूचना वाली घर पर पहुंच छापेमारी की। जहां मकान मालिक ने पुलिस को आते देख घर छोड़ फरार हो गया। वहीं उक्त घर से तीन गेलन मे रखा 10लीटर देशी शराब बरामद किया गया। घर के मालिक हरि पहान उर्फ फौदाई के विरुद्ध पोठिया थाना में केस दर्ज कर आरोपी की तलाशी की जा रही है।
Leave a Reply