Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पोठिया प्रखंड के शीतलपुर के पुरबडांगी गांव में तालाब में डूबने से दो सगे भाई-बहन की मौत, गांव में पसरा मातम।

सारस न्यूज, किशनगंज।

पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के शीतलपुर के पुरबडांगी गांव में तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे सगे भाई-बहन थे। दोनों भाई-बहन की मौत की खबर के बाद गांव में मातम पसर गया है। मौके पर पहुंचे गांव वालों के सहयोग से दोनों को तालाब से बाहर निकाला गया। दोनों मृत बच्चों की उम्र दो से ढाई वर्ष है। एक का नाम विश्वजीत मुर्मू और दूसरे का सुमित्रा मुर्मू है। इधर दोनों बच्चों की मौत से उसकी मां रो-रोकर बेसुध हो रही है। घर के अन्य सदस्यों का भी रो-रो कर बुरा हाल है।

घटना के संबंध में मृतक की नानी सुमि हांसदा ने बताया कि दोपहर का खाना दोनों बच्चों ने उनके साथ ही खाया। खाना खाने के बाद सभी अपने काम में लग गए और बच्चे भी खेलने लगे। दोनों बच्चे घर के पूरब तालाब के पास कब चले गए किसी को भनक तक नहीं लगी। जब उसकी मां कपड़े उठाने गई तो देखी कि दोनों बच्चे पानी में तैर रहे हैं। जिसे देखकर वो जोर-जोर से रोने और चिल्लाने लगी। विदित हो कि पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में हफ्ते भर के अंदर दो दर्दनाक हादसा घर के नजदीक बने हौज में डूबने से हो गई। जिसमें अब तक चार बच्चों की जान चली गई हैं। कुछ दिन पहले जहांगीरपुर पंचायत के आमबाड़ी में पांच वर्ष से कम उम्र के दो बच्चों की हुई थी मौत, अब शीतलपुर पंचायत पूरवडांगी में तीन वर्ष से कम उम्र के दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। लोगों को अपने घर के नजदीक बने गड्ढे तालाब को बंद कर देना चाहिए ताकि इस तरह की घटना और किसी के साथ ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *