Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पोठिया में बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने जीविका दीदियों व एसएचजी महिलाओं के बीच बांटे 4 करोड़ रुपये के ऋण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

पोठिया प्रखंड स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा सोनापुर में बैंक की ओर से जीविका दीदियों एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़े महिलाओं के बीच 4 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक सह अंचल प्रमुख पटना सोनाम टी भुटिया तथा क्षेत्रीय प्रबंधक शंकर कुमार झा की मौजूदगी में जीविका एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लघु उद्योग करने के लिए लोन उपलब्ध कराया गया।बैंक ऑफ़ बड़ौदा के रतनपुर, अलता कमलपुर तथा सोनापुर बीरपुर बैंक शाखा से जुड़े स्वयं सहायता समूह एवं जीविका दीदियों को ऋण उपलब्ध कराने के पश्चात महाप्रबंधक सोनाम टी भुटिया ने कहा कि जीविका दीदी काफी जागरूक हो चुकी है।

बैंक का पैसा समय पर वापस कर रही है। इसीलिए बैक को लोन देने में किसी भी तरह का परेशानी नहीं हो रही। जीविका दीदी इस ऋण की राशि से समूह से जुड़े तमाम दीदियों का जीवन स्तर बढ़ाने में इस राशि का सदुपयोग करें और साथ ही साथ इस राशि से अपने जीवन यापन को ऊंचा स्तर पर ले जाएं। बैंक द्वारा यह ऋण अपने जीवन को संवारने के लिए दिया जाता है। वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक ने जीविका दीदियों से अपने परिवार के जीविकोपार्जन, स्वलंबन, आत्मनिर्भरता के साथ बैंक के ऋण को समय पर चुकने की बात कही।

वहीं उक्त कार्यक्रम के उपरांत महाप्रबंधक सोनाम टी भुटिया तथा क्षेत्रीय प्रबंधक शंकर कुमार झा ने इमरान टी एग्रो लिमिटेड फैक्ट्री पहुंचे तथा चाय उत्पादन की गतिविधि का अवलोकन किया। इस मौके में बैंक आफ बड़ौदा, बीरपुर सोनापुर के शाखा प्रबंधक विकास शिरोमणि के साथ साथ बैंक के अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *