पौआखाली -डे मार्केट सड़क नयागंज के समीप ट्रक एवम बाइक की टक्कर में बाइक चालक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घटना बुधवार की सुबह करीब 08 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पौआखाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच आवश्यक कार्य मे जुटी हुई थी।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक पौआखाली की ओर से स्क्रैप लोड कर डे -मार्केट रोड से किशनगंज की ओर जा रही थी। वहीं घायल युवक भोलमारा से पौआखाली की ओर काम के सिलसिले में जा रहा था। तभी नयागंज के समीप ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई, जिससे बाइक चालक भोलमारा निवासी शाहनवाज गम्भीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि बाइक चालक का एक पैर बुरी तरह घायल हो गया है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी काफी चोट लगी है। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस की मदद से उसे पौआखाली इलाज हेतु भेजा गया, लेकिन बाइक चालक की गम्भीर स्थिति देखते हुए उसे किशनगंज रेफर कर दिया गया। वहीं पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने बताया कि ट्रक को फिलहाल थाने में रखा गया है, आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
पौआखाली -डे मार्केट सड़क नयागंज के समीप ट्रक एवम बाइक की टक्कर में बाइक चालक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घटना बुधवार की सुबह करीब 08 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पौआखाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच आवश्यक कार्य मे जुटी हुई थी।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक पौआखाली की ओर से स्क्रैप लोड कर डे -मार्केट रोड से किशनगंज की ओर जा रही थी। वहीं घायल युवक भोलमारा से पौआखाली की ओर काम के सिलसिले में जा रहा था। तभी नयागंज के समीप ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई, जिससे बाइक चालक भोलमारा निवासी शाहनवाज गम्भीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि बाइक चालक का एक पैर बुरी तरह घायल हो गया है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी काफी चोट लगी है। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस की मदद से उसे पौआखाली इलाज हेतु भेजा गया, लेकिन बाइक चालक की गम्भीर स्थिति देखते हुए उसे किशनगंज रेफर कर दिया गया। वहीं पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने बताया कि ट्रक को फिलहाल थाने में रखा गया है, आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply