Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पौआखाली थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, नशा सेवन करने वाले नहीं बख्शे जाएंगे।

सारस न्यूज टीम, पौआखाली।

पौआखाली थाना में दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार को ठाकुरगंज के सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान एवं पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई पंचायतों के जनप्रतिनिधि, पूजा समिति के सदस्यगण, व्यवसायी संघ के सदस्य सहित आमजन शामिल हुए। पूजा को लेकर भीड़भाड़ वाले स्थलों की पहचान व जुलूस के मार्ग की व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गई। ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर ने कहा कि प्रत्येक पूजा स्थल जहां प्रतिमा स्थापित की जाती है। वहां पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

पूजा स्थलों पर पूजा समिति के लोगों युक्त पहचान के साथ पर्याप्त संख्या में वॉलिंटियर्स की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। साथ ही किसी भी प्रकार का नशा सेवन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। थानाध्यक्ष ने पूजा या जुलूस के दौरान किसी को भी नशे से दूर रहने की हिदायत दी। पौआखाली थानाध्यक्ष ने प्रशासनिक सहयोग के लिए उपस्थित लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि शांति व सद्भाव बनाए रखने में सभी समुदायों के सहयोग अपेक्षित है।

बैठक में स्थानीय थाना पुलिस के साथ ही पौआखाली पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन, रसिया पंचायत के मुखिया फुलेश्वर सिंह, पूर्व सरपंच तौहीद आलम,पंसस प्रदीप कुमार सिन्हा,पूर्व जिप प्रतिनिधि धनपति सिंह,समसुल हक, ऐनुल हक, आजाद कासमी,नौसाद आलम, शिवचंद्र शर्मा, अबु नसर, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, पुरोहित पवन कुमार पाठक, दिलीप दास, घनश्याम गुप्ता आिद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *