बहादुरगंज नगर पंचायत वार्ड नम्बर 08 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस आज़म ने अपने नीज़ आवास में हेल्थ स्कोप हॉस्पिटल किशनगंज के जरिये लोगों का मुफ्त जांच कर दवा दिलवाया।
फ्री मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप में 235 मरीजों का निःशुल्क इलाज व दवा वितरण किया गया। जांच शिविर आयोजक सैफ अकरम ने बताया कि जांच शिविर में महिला चिकित्सक डॉ समिठा पाल (एमबीबीएस, एमडी, किशनगंज), डॉ सोहेल अहमद, (मेडिकल ऑफिसर कोलकाता), डॉ हिना (बीडीएस), डॉ खानसा फातिमा (बी.यु.एम.एस), डॉ हसन रजा, (पुर्व मेडिकल ऑफिसर कटिहार), डॉ मुबशिशर अजीजी एवं डॉ सोहेल अख्तर ने शिरकत की व इलाके के आए हुए मरीजों की गहन चिकित्सा जांच की व उचित परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि फ्री मेडिकल चेक अप कैंप में 235 मरीजों की जांच की गई।
देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बहादुरगंज नगर पंचायत वार्ड नम्बर 08 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस आज़म ने अपने नीज़ आवास में हेल्थ स्कोप हॉस्पिटल किशनगंज के जरिये लोगों का मुफ्त जांच कर दवा दिलवाया।
फ्री मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप में 235 मरीजों का निःशुल्क इलाज व दवा वितरण किया गया। जांच शिविर आयोजक सैफ अकरम ने बताया कि जांच शिविर में महिला चिकित्सक डॉ समिठा पाल (एमबीबीएस, एमडी, किशनगंज), डॉ सोहेल अहमद, (मेडिकल ऑफिसर कोलकाता), डॉ हिना (बीडीएस), डॉ खानसा फातिमा (बी.यु.एम.एस), डॉ हसन रजा, (पुर्व मेडिकल ऑफिसर कटिहार), डॉ मुबशिशर अजीजी एवं डॉ सोहेल अख्तर ने शिरकत की व इलाके के आए हुए मरीजों की गहन चिकित्सा जांच की व उचित परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि फ्री मेडिकल चेक अप कैंप में 235 मरीजों की जांच की गई।
Leave a Reply