Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज में जदयू कार्यकर्ताओं ने काला बिल्ला बांधकर मनाया काला दिवस।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

नगर पंचायत बहादुरगंज में जाति आधारित गणना के विरोध में भाजपा का पोल खोल अभियान के तहत जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार सदस्य फिरोज अंजुम के आवास पर आज बहादुरगंज जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान की अध्यक्षता में जदयू कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाया।

इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने बांह पर काली पट्टी बांधकर काला झंडा लेकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नितियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया। इस मौके पर जदयू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य फिरोज अंजुम, जिला उपाध्यक्ष परवेज अख्तर, जिला महासचिव डॉ नजीरुल इस्लाम, जिला सचिव मुजफ्फर आलम, जिला महासचिव फातिमा बेगम, जिला सचिव रानी मंडल, प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान, नगर अध्यक्ष बंटी सिन्हा, अति पिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष मुमताज आलम, पंचायत अध्यक्ष नसीम अख्तर, आरिफ आलम, अनिसुर रहमान एवं दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे। जहाँ सभी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर अपना आक्रोश प्रकट करते हुए कहे कि केंद्र सरकार जबरन इन नियमो को आमजनता पर थोपना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *