Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार दिवस पर आयोजित विकास मेला में लगेगा जीविका का फूड स्टॉल, लजीज व्यंजन का ले सकेंगे स्वाद

सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज, किशनगंज।

टाउन हॉल में बिहार गौरव और स्थानीयतता को केंद्रित आयोजित होंगे संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम

सभी कार्यालय/प्रतिष्ठान रंगीन रौशनी से होंगे जगमग

किशनगंज, जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में बिहार दिवस 22 मार्च 2022 पर होने वाले कार्यक्रम के बेहतर आयोजन को लेकर वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आहूत की गई।


ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री, बिहार सरकार की प्रेरणा से प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को बिहार राज्य की स्थापना के वर्षगांठ पर सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं तथा वर्तमान उपलब्धियों और गौरवशाली अतीत को प्रतिबिंबित करती हुई, सर्व समावेशी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत सीमित रूप से किया गया था। लेकिन, विभागीय निर्देश के आलोक में इस वर्ष बेहतर ढंग से बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ बिहार दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम शाहिद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम खगड़ा में किये जाने तथा अंबेडकर नगर भवन(टाउन हॉल) प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किए जाने की तैयारियों की गहन समीक्षा की।

बिहार दिवस महोत्सव के दिन शिक्षा विभाग के द्वारा प्रातः समाहरणालय परिसर से स्कूली बच्चो व अन्य के माध्यम से प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जो गांधी चौक पर समाप्त होगी। इसमें आमजनों के साथ साथ शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना आदि की सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

इसके अतिरिक्त जिलांतर्गत सभी विद्यालयों में प्रभातफेरी व अन्य कार्यक्रम जैसे खेलकूद, चित्रांकन, वाद विवाद, संगोष्ठी, परिचर्चा, बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं भाषण प्रतियोगिता आदि आयोजित किए गए है उन्हे मुख्य समारोह में पुरस्कृत कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। प्रतियोगिता में चयनित छात्र, छात्राओं को जिला स्तर पर आयोजित मुख्य समारोह कार्यक्रम में ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

मुख्य समारोह स्थल खगड़ा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा वास हेतु योग्य लाभुकों को वासगित पर्चा तथा भू बंदोबस्ती पर्चा का वितरण किया जाएगा।

इसी प्रकार बिहार दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम टाउन हॉल में कराने की तैयारियों पर समीक्षा हुई।
बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इससे जिला के स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा।

गौरतलब हो कि बिहार दिवस उत्सव पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से प्रतिभागियों के साथ साथ दर्शकों को भी बिहार और जिले के गौरव से रूबरू होने का अवसर प्राप्त हो।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मुख्य समारोह स्थल, खगड़ा स्टेडियम में विभिन्न विभागों द्वारा जन जागरूकता को समर्पित स्टॉल को बेहतर ढंग से सजाएं। ग्रामीण विकास विभाग, जीविका, स्वास्थ्य, उत्पाद, बिजली, पुलिस संगठन, कृषि, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, ऋण वितरण शिविर, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण जैसे कई विभागों द्वारा बिहार दिवस पर अपनी योजनाओं की जानकारी स्टॉल के माध्यम से साझा की जाएगी। बेहतर प्रस्तुति वाले प्रथम तीन स्टाल के विभागाध्यक्ष को मुख्य समारोह स्थल पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।जीविका के स्टॉल पर लजीज व्यंजन आम व्यक्ति के लिए सुलभ होगा।

बैठक में विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों ने परंपरागत तरीकों के अतिरिक्त कुछ अन्य रुचिकर प्रतियोगिताओं के आयोजन के संबंध में तैयारियों से अवगत करवाया, जिनमें रंगोली प्रदर्शनी, मशरूम, चाय अन्य कृषि उत्पाद की प्रदर्शनी, खेल प्रतियोगिता आदि शामिल हैं।

बिहार दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन की तैयारी करने का निर्देश दिया गया, जिसमे शतरंज, बैडमिंटन और बॉलीबॉल सम्मिलित है। जिला प्रशासन और प्रेस क्लब के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन खगड़ा स्टेडियम में अपराह्न 4 बजे किया जाएगा। वॉलीबॉल के अतिरिक्त इंडोर स्टेडियम में खेल का आयोजन होगा।

बिहार दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी भवनों पर रौशनी की व्यवस्था करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

जिलाधिकारी ने खगड़ा स्टेडियम में आयोजित विकास मेला उद्घाटन सत्र और टाउन हॉल सांस्कृतिक समारोह में जिले के आम नागरिकों को भाग लेकर बिहार दिवस उत्सव में सहभागिता हेतु आमंत्रित किया है।

बैठक में अपर समाहर्त्ता, एडीएम(लोक शिकायत निवारण), सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला कला एवम संस्कृति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सचिव इंडियन रेडक्रास सोसायटी तथा सभी विभागों के पदाधिकारी, जिला कला संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *