भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 12वीं बटालियन एसएसबी की ई कंपनी पलसा बीओपी के जवानों ने शनिवार देर शाम पलसा कनकई नदी किनारे से तस्करी के 9 मवेशियों को जब्त किया है। तस्कर जवानों को देख मवेशी छोड़ फरार हो गया। कोढ़ोबाड़ी थाना में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस।
शनिवार देर शाम पलसा बीओपी से जवान ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए पलसा घाट पर पहुंचे तो देखा कि तीन से चार लोग मवेशियों को नदी पार करा रहे थे। व्यक्ति की नजर नाका पार्टी के जवानों पर पड़ी तो मवेशियों को छोड़ तस्कर वापस पलसा गांव की ओर भाग गया। जवानों ने मौके से सभी 9 मवेशियों को जब्त कर लिया। रविवार की सुबह जवानों द्वारा कोढ़ोबाड़ी थाना में मवेशियों को सुपुर्द कर आवेदन देते हुए मामला दर्ज किया है।
सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 12वीं बटालियन एसएसबी की ई कंपनी पलसा बीओपी के जवानों ने शनिवार देर शाम पलसा कनकई नदी किनारे से तस्करी के 9 मवेशियों को जब्त किया है। तस्कर जवानों को देख मवेशी छोड़ फरार हो गया। कोढ़ोबाड़ी थाना में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस।
शनिवार देर शाम पलसा बीओपी से जवान ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए पलसा घाट पर पहुंचे तो देखा कि तीन से चार लोग मवेशियों को नदी पार करा रहे थे। व्यक्ति की नजर नाका पार्टी के जवानों पर पड़ी तो मवेशियों को छोड़ तस्कर वापस पलसा गांव की ओर भाग गया। जवानों ने मौके से सभी 9 मवेशियों को जब्त कर लिया। रविवार की सुबह जवानों द्वारा कोढ़ोबाड़ी थाना में मवेशियों को सुपुर्द कर आवेदन देते हुए मामला दर्ज किया है।
Leave a Reply