Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बीच सड़क से बिजली पोल हटाए बिना ही उवि धनतोला के समीप किया जा रहा सड़क निर्माण कार्य।

सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।

निर्माणाधीन भारत-नेपाल सीमा सड़क के प्लस टू महि उच्च विद्यालय धनतोला के समीप बिना बिजली पोल को हटाए ही सड़क निर्माण के लिए मिट्टी और कंक्रीट बिछाने का कार्य कर दिया गया है। बीच सड़क पर बिजली का पोल नहीं हटाने से यहां हमेशा दुर्घटना की आंशका बनी रहती है। बाबजूद सड़क निर्माण कंपनी और बिजली विभाग के पोल को हटाने में अनदेखी कर रही है।

स्थानीय निवासी मदन मोहन सिंह, रामानंद रॉय, राजेंद्र मरांडी, घनश्याम गोस्वामी आदि लोगों का कहना है कि पिछले दिनों सड़क निर्माण कंपनी द्वारा बिजली पोल को हटाए बिना ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जो समझ से परे है। सड़क के बीचों-बीच बिजली का खंभा होने से रोज कोई न कोई वाहन पोल को टकराते-टकराते बचते देखा जा सकता है। लोगों की मानें तो पिछले दिनों सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था तभी बीचों बीच पोल को हटाने के लिए सड़क निर्माण कंपनी व बिजली विभाग को बार-बार बोला गया पर दोनों विभाग एक दूसरे पर टाल मटोल कर अनदेखी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *