Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बीपीआरओ व पोठिया प्रमुख पर योजना का बंदरबांट कर लगाया मनमानी का आरोप।

सारस न्यूज, किशनगंज।

पोठिया प्रखंड में पंचायत समिति मद के तहत 15 वीं वित्त योजना राशि के वितरण में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी व प्रखंड प्रमुख पर मनमानी व भेदभाव करने का आरोप लगाते पूर्व प्रमुख बाबुल आलम व छतरगाछ पंचायत समिति सदस्य तौकीर अंसारी ने डीएम श्रीकांत शास्त्री को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को प्रखंड पोठिया के नौ पंचायत समिति सदस्य के स्वहस्तारक्षित डीएम को दिए आवेदन में कहा गया है कि पोठिया के बीपीआरओ व प्रखंड प्रमुख द्वारा 15वीं वित्त टाईड व अन टाईड योजना वितरण में पंचायत समिति सदस्यों के साथ भेदभाव व पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया गया है।

प्रखंड में कुल 22 पंचायत में 30 पंचायत समिति सदस्य हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 में टाईड में लगभग 98 लाख व अन टाईड में लगभग 65 लाख सहित 1 करोड़ 64 लाख की राशि आवंटित की गई है। इनलोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि योजना वितरण में नियमों को ताक पर रखते 30 में से 18 समिति को अन टाईड मद में आवंटित 65 लाख में से कोई राशि नहीं दी गई है। जबकि सड़क निर्माण सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य इसी योजना से होता है। 5 समिति को टाईड मद में चैक डेम दिया गया। जबकि चैक डेम का प्रस्ताव समिति सदस्यों ने नहीं दिया था। कुल 1.64 करोड़ में प्रखंड प्रमुख ने स्वयं 35 लाख का योजना का चयन कर लिया है। किसी समिति को 16 लाख तो किसी को मात्र डेढ़ लाख आवंटित किया गया है। साथ ही योजना चयन में विसंगति के अलावा गैर जरूरी योजना भी चयनित कर ली गई है। जिसमें प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित बीडीओ का सरकारी आवास पूरी तरह जर्जर घोषित है। 2005 से इस आवास में कोई बीडीओ नहीं रह रहे हैं। उस पर राशि खर्च का कोई औचित्य नहीं है।

इस आवास के जीर्णोद्धार व चहारदीवारी निर्माण की योजना 6,69,396 रुपए ली गई है। जबकि प्रखंड में नया कार्यालय व भवन प्रस्तावित है। इसके अलावा 23 लाख की ऐसी योजना ली गई है जिसका कोई जन उपयोगिता नहीं है। पांच समिति रायपुर, मिर्जापुर, कस्बा कालियागंज, छतरगाछ व जहांगीरपुर को डेढ़ लाख चैक डेम निर्माण के नाम पर दिया गया है। जबकि यह योजना लिख कर नहीं दी गई थी। अपने मन से यह योजना अंकित कर फर्जीवाड़ा किया गया है। इसके अलावा आवेदन में योजना वितरण में अन्य विसंगतियों की भी चर्चा की गई है।

आवेदन देनेवालों में बाबुल आलम, तौकीर अंसारी, बीबी शबनम आरा, गुलाम मो. राजिक, लक्ष्मी टुडू, असरी परवीन, जैनव निशा, ब्यूटी प्रवीण शामिल हैं। इस संबंध में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि प्रखंड पोठिया में पंचायत समिति मद के 15वीं वित्त योजना के राशि वितरण में मनमानी का आवेदन मिला है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) को निषपक्ष जांच का आदेश दिया गया है। जांचोपरांत विधी सम्मत कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *