Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बेहतर जांच के लिए मुख्यालय के द्वारा किशनगंज एसपी सहित पुलिस पदाधिकारी होंगे सम्मानित

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

घटना त्वरित और सफल पर्दाफाश के लिए किशनगंज एसपी कुमार आशीष और किशनगंज एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को मुख्यालय के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। पूर्णिया प्रक्षेत्र के आइजी के द्वारा आगामी दिनों पुलिस परेड का आयोजन कर पुरस्कार दिया जाएगा। यह पुरस्कार बिहार पुलिस सप्ताह 2021 के दौरान पटना के बीएमपी ग्राउंड में आयोजित होनेवाली परेड में दिए जाने थे। लेकिन उस समय प्रदान नहीं किया जा सका था।
एसपी ने बताया कि गत 13 जून को दिघलबैंक थाना क्षेत्र स्थित बलुआडांगी गांव में डकैती की घटना हुई थी। घटना के बाद एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। जांच दल ने मात्र 72 घंटे के भीतर मामले में शामिल सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया और लूटी गयी 18,000 रुपये, चांदी के जवेरात, एक देशी कट्टा, दो कारतुस सहित घटना में प्रयुक्त वाहन और बाइक बरामद किया था। इस कांड के त्वरित पर्दाफाश के लिए पुलिस मुख्यालय के द्वारा उन्हें और विशेष जांच दल में शामिल एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी को प्रशस्ति पत्र व तत्कालीन सर्किल इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद, तत्कालीन बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, तत्कालीन दिघलबैंक थानाध्यक्ष आरिज एहकाम, पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां सहित सिपाही प्रमोद कुमार एवं सुमित कुमार को नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। वहीं 26 जुलाई को एसबीआई चुरलीहाट शाखा में अज्ञात चोरों द्वारा पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर गैस कटर से कैश बाक्स काटकर चोरी मामले का सफल उदभेदन 48 घंटे के भीतर किया गया था। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी की राशि भी बरामद की थी। इस मामले में ठाकुरगंज के तत्कालीन सर्किल इंस्पेक्टर शहीद अश्विनी कुमार सहित तत्कालीन गलगलिया थानाध्यक्ष तरूण कुमार तरूणेश, तत्कालीन दिघलबैंक थानाध्यक्ष आरिज एहकाम सहित सिपाही प्रमोद कुमार एवं सिपाही सुमित कुमार को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *