रविवार देर शाम भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 12वीं बटालियन ई कंपनी पलसा के पिलटोला बीओपी जवानों ने मवेशी तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नेपाल झापा के सालमारा निवासी 45 वर्षीय मेरुल्ला मिया के रूप में की जा रही है। रविवार देर शाम पिलटोला बीओपी से एसआई/जीडी शैलेश कुमार अन्य जवानों ने साथ बॉडर पीलर संख्या 136/1 के समीप पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान सीमा से करीब दो मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र के चमड़ाकट्टा गांव के समीप एक व्यक्ति जो नेपाल की तरफ से तस्करी के उद्देश्य से एक मवेशी को ला रहा था।
कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद आरोपी को जवानों ने दिघलबैंक थाना पुलिस के हवाले कर दिया। दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पश्चात तस्करी के आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
रविवार देर शाम भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 12वीं बटालियन ई कंपनी पलसा के पिलटोला बीओपी जवानों ने मवेशी तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नेपाल झापा के सालमारा निवासी 45 वर्षीय मेरुल्ला मिया के रूप में की जा रही है। रविवार देर शाम पिलटोला बीओपी से एसआई/जीडी शैलेश कुमार अन्य जवानों ने साथ बॉडर पीलर संख्या 136/1 के समीप पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान सीमा से करीब दो मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र के चमड़ाकट्टा गांव के समीप एक व्यक्ति जो नेपाल की तरफ से तस्करी के उद्देश्य से एक मवेशी को ला रहा था।
कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद आरोपी को जवानों ने दिघलबैंक थाना पुलिस के हवाले कर दिया। दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पश्चात तस्करी के आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Leave a Reply