Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मकान किराया लेने के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी, मामले के अनुसंधान में जुटी साइबर थाना पुलिस।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया।

साइबर फ्रॉड अपने नए अंदाज में लोगों को चूना लगा रहे हैं। ताजा मामला किशनगंज का है जहां शहर के एक व्यक्ति को मकान किराया लेने के नाम पर 50 हजार रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित के खाली मकान को किराया लेने के नाम पर साइबर ठग ने एडवांस किराए देने के नाम पर 50 हजार रुपए बैंक खाते से उड़ा लिया। पीड़ित मकान मालिक अनीस अहमद अंसारी शहर के खगड़ा के रहने वाले हैं। वहीं पीड़ित ने साइबर थाने में साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करवायी है।

दर्ज शिकायत के अनुसार पीड़ित व्यक्ति ने अपना फ्लैट किराये पर देने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था। वहां से शुक्रवार की शाम एक व्यक्ति किरायेदार बताकर मोबाइल से फोन कर फ्लैट किराये पर लेने का आग्रह किया। फिर आरोपी ने व्हाट्सएप पर अपना आधार व पैन कार्ड की कॉपी भेजी। फिर उसने टॉकन मनी के तौर पर पचास हजार रुपया का फर्जी मैसेज भेजा और फोन कर बताया कि गलती से पांच हजार की जगह पचास हजार रूपया भेज दिया है। वो 45 हजार रूपया वापस करने का आग्रह करने लगा। बार-बार आग्रह करने पर पीड़ित ने बिना अकाउंट चेक किये उसके एकाउण्ट में 50 हजार रूपया भेज दिया। उसके बाद जब पीड़ित व्यक्ति ने अपना एकाउण्ट चेक किया तो पता चला कि साइबर ठग ने झुठा मैसेज भेजा था। इधर शिकायत दर्ज करने के बाद साइबर थाना की पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है। वहीं जिले में साइबर थाना खुलने के बाद से ही लगातार मामला सामने आ रहा है अबतक नये बने साइबर थाने में चार मामला दर्ज हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *