Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

महिला आरक्षण में ओबीसी आरक्षण के लिए तेजस्वी यादव आंदोलन की बना रहे रणनीति पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज, कहा-आंदोलन करने वाले बेवकूफ लोगों से पूछिए कि आरजेडी वालों ने कितने ओबीसी से आने वाली महिलाओं को दिया टिकट।

सारस न्यूज, किशनगंज।

भाजपा की केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में लाए महिला आरक्षण में ओबीसी आरक्षण के लिए तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार बिहार और देश में आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करना चाहिए या नहीं। इस सवाल पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी राय साफ की है। प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कहा कि जो आंदोलन करना चाह रहे हैं उनको करने दीजिए। मेरा मानना है कि महिला आरक्षण जो लागू हुआ है वो ठीक है, इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है। आंदोलन करने वाले जो बेवकूफ लोग हैं। उनको न महिला आरक्षण से मतलब है, न महिलाओं की स्थिति से। उनको मतलब है कि इसमें राजनीति होती रहे और कुछ न कुछ करके इसमें अपनी रोटी सेंकते रहें। जो लोग आज कह रहे हैं कि महिला आरक्षण में ओबीसी के लिए आरक्षण अलग से होनी चाहिए, ठीक है पहले आरक्षण आने दीजिए फिर अलग से ओबीसी के लिए भी आरक्षण लागू कर दीजिएगा। आरजेडी- जेडीयू से जरा पूछिए कि आपने अपनी पार्टी में कितनी ओबीसी महिलाओं को टिकट दिया है।

मुजफ्फरपुर के मरवान प्रखंड के बसंतपुर गांव में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अगर सिर्फ जाति पर ही पूरे बिहार में वोट पड़ता तो मोदी को बिहार में वोट कैसे मिलता। मोदी की जाति का तो बिहार में कोई नहीं रहता है। जो मुसलमान समाज के लोग हैं, वो जाति पर तो वोट नहीं दे रहे हैं, वो लालटेन (आरजेडी) को क्यों वोट दे रहे हैं। बिहार में वोट चार वजह से पड़ता है, पहला जाति है, दूसरा धर्म है, तीसरा लालू के डर से लोग भाजपा को वोट देते हैं और चौथा जो मुसलमान समाज है वो भाजपा के डर से लोग लालटेन को वोट देते हैं। इनको न जाति से मतलब है, न काम से, मतलब है तो सिर्फ एक चीज से कि भाजपा हारनी चाहिए। भाजपा के विधायक ने अगर काम नहीं भी किया है, बात नहीं सुनी है तो भी आप लालटेन के डर से भाजपा को वोट देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *