Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में इग्नू सत्रांत परीक्षा 2022 का शुभारंभ, 09 जनवरी 2023 को समाप्त होगी परीक्षा, 7730 परीक्षार्थी होंगे शामिल।

सारस न्यूज, किशनगंज।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा ली जाने वाली देशव्यापी सत्रांत परीक्षा 2022 के तहत इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में भी 02 दिसम्बर से इग्नू सत्रांत परीक्षा दिसम्बर, 2022 शुरुआत हो गई है। क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा के निर्देश पर आयोजित इग्नू सत्रांत परीक्षा 40 दिनों तक चलेगी जो 09 जनवरी 2023 को समाप्त होगी। दोनों पालियों में होने वाली इस परीक्षा में कुल 7730 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के समन्वयक-सह- केंद्राधीक्षक डॉ. सजल प्रसाद ने उक्त बातों की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में इग्नू की सत्रांत परीक्षाएं बीते दो वर्षों में विलंब से ली रही हैं। दूसरे वर्ष के अंक के आधार पर प्रथम वर्ष में बिना परीक्षा के ही प्रोन्नति दी गई। लेकिन अब इग्नू की परीक्षा व्यवस्थित हो चुकी है और सत्रांत परीक्षा, दिसम्बर 2022 कोरोना काल के पूर्व की भांति बिल्कुल समय पर आयोजित हो रही है।

केंद्राधीक्षक डॉ. सजल प्रसाद ने बताया कि परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना पूर्णतः वर्जित है। परीक्षार्थियों को अपने साथ इग्नू द्वारा जारी आई कार्ड और हॉल टिकट लाना अनिवार्य है। हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए वीक्षकों को निर्देशित किया जा चुका है। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्जा नेहाल अहमद बेग द्वारा ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई हैं।

साथ ही सहरसा, पटना व दिल्ली की अलग-अलग फ्लाइंग स्क्वायड का भी औचक निरीक्षण होता रहेगा। स्थानीय स्तर पर विधि व्यवस्था के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता को पत्र देकर अवगत कराया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *