Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को ले किशनगंज के प्रमुख सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त।

सारस न्यूज, किशनगंज।

आगामी 20 जनवरी को प्रस्तावित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किशनगंज आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। किशनगंज शहरी क्षेत्रों के अतिक्रमित कई प्रमुख स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करा सड़कों को चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को नगर परिषद प्रशासन द्वारा हवाई अड्डा से लेकर खगड़ा कालू चौक व बस स्टैंड तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें सड़क किनारे अतिक्रमित की गई सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। जबकि बस स्टैंड में अधिकारियों के पहुंचने से पूर्व अधिकांश दुकानदार सड़क किनारे अतिक्रमण किये गए हिस्से को खाली कर चुके थे। साथ ही अतिक्रमणकारियों से दुबारा अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत भी दी गई।

इसमें नगर परिषद की ओर से जेसीबी सहित दर्जनों मजदूर लगाए गए थे। मंगलवार को एमजीएम से लेकर कैलटेक्स व धर्मगंज चौक तक सड़क किनारे अतिक्रमित की गई सरकारी भूमि को खाली कराया जाएगा। बताते चले कि एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता ने शनिवार को ही शहर के इन प्रमुख हिस्सों को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया था। जिसके बाद उक्त कार्रवाई शुरू की गई। हालांकि जिला प्रशासन के इस अतिक्रमण मुक्त अभियान को लेकर आवाज भी उठने लगी है कि सिर्फ इन्हीं जगहों को टारगेट कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाता है।

जबकि शहर के अन्य प्रमुख चौक चौराहे भी अतिक्रमण की जद में है। माना यह जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर ही यह अभियान चलाया गया है। ताकि उनके गुजरने के रास्ते हवाई अड्डा से लेकर एमजीएम तक सड़क साफ सुथरा व स्वच्छ रह सके। अतिक्रमण मुक्त अभियान में नप के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, सीओ समीर कुमार, बीडीओ परवेज़ आलम, नगर प्रबंधक मनोज भारती सहित किशनगंज जिला के पुलिस पदाधिकारी व महिला- पुरुष बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *