Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मृतक महिला के शव को सड़क पर रखकर घंटों किया सड़क जाम

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

यह किशनगंज शहर के टॉउन थाना क्षेत्र की घटना है। पूरबपाली सह दिलावरगंज के रहने वाले परिजनों ने मृतक महिला के शव को सड़क पर रखकर घंटों सड़क जाम किया । परिजनों का कहना है कि महिला की हत्या हुई है, और उन्हें न्याय चाहिए। उनका मांग है, कि अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। पूरा मामला कुछ इस प्रकार है, कि दिलावरगंज की रहने वाली महिला ललित देवी बीते सोमवार से लापता थी। परिजनों की खोजबीन के बाद कल बीती रात को शहर के कैलटेक्स चौक के समीप एमआरएफ़ शोरूम के निकट पुरानी बिल्डिंग परिसर में महिला के शव को बरामद किया गया। जिसके बाद टाउन थाना पुलीस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और एफआईआर दर्ज कर मामले के जांच में जुट गई। अगले सुबह परिजनों ने शव को कैलटेक्स चौक के मुख्य सड़क पर रखखर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों सड़क को जाम कर दिया गया, और पूरा गुस्सा बाईक और सड़क पर आवाजाही करने वाले राहगीरों पर निकाला। वही एक युवक की बाइक को छतिग्रस्त किया गया, और कहीं जा रहे एक पुलिस वाले को जाने नही दिया गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुँच कर भीड़ को शांत करने और समझाने-बुझाने में लगी लेकिन लोगों ने नही माना जिसके बाद मौके पर SDO शहनवाज अहमद नियाज और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी व टाउन थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर लोगों को शांत कराया और परिजनों को कार्यवाही का भरोसा दिया और परिजनों को यह भी कहा गया कि मृतक परिवार को सरकारी मुआवजा सहायता राशि दी जाएगी। इस मामले की टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। और जो भी अपराधी हो उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *