Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रमजान पूल के समीप युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज के छेतन टोला रुईधासा रमजान पूल के समीप सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप। स्थानीय लोगों द्वारा सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान सड़क पर युवक का शव पड़ा देख शोर मचाने पर लोगों की भीड़ लग गयी। इसी बीच स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना टाउन थाना की पुलिस को दिया। वहीं मौके पर टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह अपने टीम के साथ पहुंच कर घटना की जांच में जुट गए और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

वहीं मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय रोहित कुमार राय उर्फ कल्लू पिता रामनाथ राय भटीयाबस्ती रुईधासा निवासी के रुप में हुआ है। मृत युवक के सर में गहरे चोट का निशान के साथ सर का एक साइड क्षतविक्षत होने के कारन परिजनों ने युवक के हत्या की आशंका जताई है। वहीं परिजनों का आरोप है किसी ने बेरहमी से हत्या कर शव को सड़क पर फेक दिया है। परिजन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रोहित रविवार की शाम घर से निकला था और रात में घर नहीं आया और सोमवार की सुबह छेतन टोला रमजान पुल के पास शव मिला। वहीं मृतक के माँ, पत्नी और अन्य परिजन भी किशनगंज में नहीं थे सिलिगुड़ी रिश्तेदार के घर गए थे। इसलिए युवक का किसी ने खोजबीन नहीं किया। जबकि मृतक के पिता रामनाथ राय ट्रेन के पैंट्री कार में काम करते हैं, जिस कारण रविवार की देर रात घर लौटे थे और सोमवार की अहले सुबह ही घर से निकल गए थे जिस कारण बेटा रात भर घर से बाहर है इसकी जानकारी नहीं लगा। वहीं घटना की जानकारी मृतक के मां, पत्नी पिता और परिजनों को मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे। मृतक की माँ मंजू देवी बेटे की शव को देखते ही अस्वस्थ्य हो गई और उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां माँ की हालत नाजुक है।

मृत युवक का शादी ढेर वर्ष पूर्व हुआ था और स्थानीय एक कपड़ा दुकान में काम करता था। आसपास के लोगों ने बताया मृतक युवक काफी शांत स्वभाव का था और अपने काम से मतलब रखता आखिर किसने बेरहमी से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस मामले में टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि पहला दृष्टियां मौत का कारन दुर्घटना लग रहा है संभवतः किसी वाहन के द्वारा युवक के सर कुचला गया है। वहीं पुलिस मामले की अनुसंधान कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दुर्घटना या हत्या इसकी खुलासा हो जायेगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *