Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राजेंद्रनगर-कामख्या कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन में गाइसाल स्टेशन समीप ब्रेक बाइंडिंग में लगी आग,यात्रियों में मची अफरा-तफरी।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

राजेंद्रनगर से कामख्या जा रही ट्रेन 13248 कैपिटल एक्सप्रेस की स्लीपर कोच के ब्रेक बाइंडिंग में सोमवार की सुबह किशनगंज से सटे गाइसाल रेलवे स्टेशन के समीप अचानक आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आग स्लीपर कोच-3 बोगी के नीचे ब्रेक बाइंडिग में लगी जिससे तेजी से धुआं निकलने लगा। ट्रेन से धुआं निकलते ही यात्रियों ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। जिसके बाद रेलकर्मियों ने फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया। ट्रेन लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक गाइसाल स्टेशन पर रुकी रही।

किशनगंज से 14 किलोमीटर दूर गाइसाल रेलवे स्टेशन के पास लोगों की नजर ब्रेक बाइंडिंग से निकलते तेज धुएं पर पड़ी।लोगों ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। जिसके बाद ट्रेन को रोककर फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने का कारण ट्रेन के तेज ब्रेक मारना बताया गया। गनीमत रही कि लोगों की नजर निकल रहे धुएं पर पड़ गई। सफर कर रहे यात्रियों को ब्रेक बाइंडिंग में आग लगने से हड़बड़ा गये और ट्रेन रुकते ही सभी यात्री ट्रेन से निकलकर दूर स्थान पर चले गए।
हालांकि इससे किसी तरह की ट्रेन में नुकसान नहीं हुआ है। समय रहते ही रेलवे कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। गाइसाल स्टेशन में ट्रेन 10:29 से 11:04 तक रुकी रही। जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *