Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर गलगलिया थाना परिसर में सभी पुलिसकर्मियों को दिलाई गई मतदान के प्रति आस्था की शपथ।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर बुधवार को गलगलिया थाना परिसर में सभी पुलिसकर्मियों को मतदान के प्रति आस्था की शपथ दिलाई गई। थानाध्यक्ष खुशबु कुमारी ने सभी पुलिसकर्मियों से निर्भीक होकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने शपथ ली कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, बिना किसी से प्रभावित हुए किसी भी धर्म या जाति के प्रभाव में ना आकर निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। थानाध्यक्ष खुशबु कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता  दिवस के अवसर पर हर साल सभी पुलिसकर्मियों को यह शपथ दिलाई जाती है। उन्होंने कहा कि सिर्फ पुलिसकर्मी ही नहीं बल्कि आम जनता को भी यह शपथ लेनी चाहिए कि वह अपने मत को व्यर्थ नहीं होने देंगे। बल्कि स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में खुलकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे।

शपथ ग्रहण के दौरान पीटीसी ललन सिंह, पीएसआई हिटलर कुमार व नीतीश कुमार,हवलदार मधुबाला देवी,महिला सिपाही रीता कुमारी, अनिता कुमारी, जवान गिरीश कुमार, रामेश्वर प्र०सिंह, कुशेश्वर प्र० सिंह, राजेन्द्र यादव, रामलाल विश्वास सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *