Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रिगल रिसोर्सेस लिमिटेड गलगलिया के द्वारा सामाजिक सरोकार एवं उत्थान कार्यक्रम के तहत मनाया गया शिक्षक दिवस।

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

सीमावर्ती क्षेत्र के गलगलिया उच्च विद्यालय में आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया गया। देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया। इस मौके पर रिगल रिसोर्सेस लिमिटेड गलगलिया के द्वारा सामाजिक सरोकार एवं उत्थान कार्यक्रम के तहत शिक्षक दिवस के मौके पर स्थानीय इंटर हाई स्कूल गलगलिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किशनगंज पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेगनु ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान सर्वप्रथम राष्ट्रीय गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। इस दरम्यान रिगल रिसोर्स लिमिटेड के एमडी अनिल किशोर पुड़िया ने मुख्य अतिथि एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनु को खादा पहनाकर व फूलों की गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

वहीं इस मौके पर एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनु द्वारा अपने संबोधन में कहा की हर साल देश भर में 5 सितंबर के दिन शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के लिए 5 सितंबर का ही दिन इसलिए चुना गया क्योंकि इसी दिन भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक, शिक्षाविद और लेखक थे। शिक्षक दिवस डॉ. राधाकृष्ठन के सम्मान और शिक्षा के प्रति अभिभावकों और बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस दौरान एसपी डॉ इनामुल हक मेगनु द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्ती पत्र देकर उनको शुभकामनाएं दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *