टाउन थाना पुलिस ने कार्रवाई कर एक टेम्पू से शराब जब्त की है। कार्रवाई गुरुवार दोपहर किशनगंज बहादुरगंज पथ स्थित लहरा चौक पेट्रोल पंप के समीप की गई। जहां एक खाद लदी टेम्पो के नीचे शराब की कार्टन को छुपाकर रखा गया था। कार्रवाई टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एएसआई संजय यादव ने की। पुलिस को सूचना थी बंगाल से बहादुरगंज मोर होते एक टेम्पो में शराब कोचाधामन ले जाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने जांच अभियान शुरू कर दिया।
इसी दौरान शराब लदी टेंपो को दूसरा टेम्पो टोचन कर ले जा रहा था। जैसे ही टेम्पो को रुकवाया गया। उसी दौरान खाद लदा टेंपो का चालक टेंपो छोड़कर भाग गया। जिसके बाद तलाशी ली गई। जिसमें कुल 110 लीटर बीयर व अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। थानाध्यक्ष अमर प्रसाद ने कहा कि गुप्त सूचना पर ऑपरेशन रेड के तहत शराब जब्त की गई। टेंपो नम्बर से वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है।
सारस न्यूज टीम, किशनगंज/बहादुरगंज।
टाउन थाना पुलिस ने कार्रवाई कर एक टेम्पू से शराब जब्त की है। कार्रवाई गुरुवार दोपहर किशनगंज बहादुरगंज पथ स्थित लहरा चौक पेट्रोल पंप के समीप की गई। जहां एक खाद लदी टेम्पो के नीचे शराब की कार्टन को छुपाकर रखा गया था। कार्रवाई टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एएसआई संजय यादव ने की। पुलिस को सूचना थी बंगाल से बहादुरगंज मोर होते एक टेम्पो में शराब कोचाधामन ले जाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने जांच अभियान शुरू कर दिया।
इसी दौरान शराब लदी टेंपो को दूसरा टेम्पो टोचन कर ले जा रहा था। जैसे ही टेम्पो को रुकवाया गया। उसी दौरान खाद लदा टेंपो का चालक टेंपो छोड़कर भाग गया। जिसके बाद तलाशी ली गई। जिसमें कुल 110 लीटर बीयर व अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। थानाध्यक्ष अमर प्रसाद ने कहा कि गुप्त सूचना पर ऑपरेशन रेड के तहत शराब जब्त की गई। टेंपो नम्बर से वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है।
Leave a Reply