Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं को ले जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक आहूत।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरूवार को प्रभारी जिलाधिकारी अनुज कुमार की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं तथा किए जा रहे अन्य कार्यों की गहन समीक्षा की गई। जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी बीडीओ, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), सभी अंचलाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के साथ विभागवार विभिन्न योजनाओं व कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। सर्वप्रथम प्रभारी डीएम अनुज कुमार ने सभी बीडीओ, सीओ व कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय के साथ मनरेगा, जल जीवन हरियाली, स्वच्छता अभियान, आवास योजना व अन्य योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों तथा अन्य विकासात्मक व लोक कल्याणकारी योजनाओं का सतत अनुश्रवण करें तथा लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं। जिला समन्वय समिति की बैठक में उपस्थित सभी सीओ को लंबित भू अधिग्रहण, अतिक्रमणवाद, भूमि विवाद, राजस्व, आपदा व उनके स्तर से किए जाने वाले कार्यों पर संबंधित अधिकारियों के समन्वय से त्वरित गति से कार्य पूर्ण करने की बात हुई। विधि उप समाहर्त्ता रंजीत कुमार ने बैठक के दौरान माननीय न्यायालय में दायर वाद की अद्यतन स्थिति से अवगत करवाया। विधि प्रशाखा के अंतर्गत विभिन्न न्यायालय में लंबित सभी वादो की समीक्षा में प्रभारी जिलाधिकारी ने विधि उप समाहर्त्ता सहित सम्बंधित कार्यालय प्रधान को निदेशित किया कि वादों के निष्पादन हेतु तथ्य विवरणी आदि ससमय तैयार कर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात श्रम अधीक्षक के स्तर से क्रियान्वित योजनाओं यथा बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना की समीक्षा की गई। उन्हें एक सप्ताह के अंदर लंबित आवेदन व अन्य कार्यों के निष्पादन का निर्देश दिया गया।

बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पंचायत राज विभाग, भू अर्जन और वृहद परियोजनाओं, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, मनरेगा, जिला निबंधन व परामर्श केंद्र के कार्यों, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, आपूर्ति कार्यों में राशन कार्ड व पीडीएस डीलरों के कार्यों, ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत स्वच्छ बिहार मिशन, ओडीएफ, जल जीवन हरियाली, सात निश्चय, जिला कोषागार, जिला लेखा, कृषि, जिला योजना, बाल संरक्षण, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, राजस्व, बुडको, खनन, लघु सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा हुई।

उक्त बैठक में डीएलएओ संदीप कुमार, अनुमंडलाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता, निदेशक डीआरडीए विकास कुमार, प्रभारी डीपीआरओ समेत अन्य सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, जिला समन्वयक मनरेगा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *