Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

वैश्य महासभा के किशनगंज जिला इकाई के अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध हुआ चुनाव, चंदन पोद्दार बने अध्यक्ष तो लक्ष्मण पोद्दार बने महासचिव।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बिहार प्रदेश वैश्य महासभा के बैनर तले रविवार को किशनगंज शहर के पोद्दार कॉम्प्लेक्स में स्थित आर टी पैलेस में वैश्य पोद्दार महासभा किशनगंज जिला इकाई का तीन पदों पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई। जिला इकाई के उक्त तीन पद अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष पद थे जिसके लिए चुनावी प्रक्रिया कराई गई। उक्त चुनाव को सफल रएवं पारदर्शी रुप से कराने हेतु चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर संजय पोद्दार एवं चुनाव पदाधिकारी रामदेव पोद्दार को मनोनीत किया गया था।

चुनाव पर्यवेक्षक संजय पोद्दार ने उक्त चुनाव प्रक्रिया के संबंध में बताया कि अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष पदों के लिए हुए चुनाव में तीन ही नामांकन पत्र दाखिल हुए। अध्यक्ष पद के लिए चंदन पोद्दार, महासचिव पद के लिए लक्ष्मण पोद्दार एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए मनोज पोद्दार ने नामांकन किया। तीनों पदों पर एक-एक नामांकन पत्र ही दाखिल होने पर तीनों उम्मीदवारों को सर्वसम्मति निर्विरोध चुन लिया गया है। वहीं इस दौरान सर्वसम्मति से वैश्य पोद्दार महासभा किशनगंज इकाई का मीडिया प्रभारी वीर रंजन को बनाया गया। उक्त सारी प्रक्रिया का संचालन गौतम पोद्दार ने बखुबी निभाया।

इस मौके पर बिहार प्रदेश वैश्य महासभा के अध्यक्ष मंजू बाला पोद्दार, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शिवानंद पोद्दार, प्रदेश महासचिव उपेंद्र पोद्दार, खगड़िया जिलाध्यक्ष अमित पोद्दार एंव किशनगंज जिले के सुधीर पोद्दार, नवल किशोर पोद्दार, नंदकिशोर पोद्दार, प्रदीप पोद्दार, अर्जुन पोद्दार, विमल पोद्दार, नागेश्वर पोद्दार, गुरुदत्त पोद्दार, मदन पोद्दार, अरुण पोद्दार, तारकेश्वर पोद्दार, संजय पोद्दार आदि सहित किशनगंज पोद्दार महासभा के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *