Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शोहागी फीडर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा, ग्रामीणों ने एक घंटे तक बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ लगाए नारे।

सारस न्यूज टीम, पोठिया।

रविवार से सोमवार दोपहर 12 बजे तक शोहागी फीडर से विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को विद्युत विभाग के विरुद्ध जमकर बवाल काटा। लगातार एक घण्टे तक विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारे-बाजी कर भरास निकालते रहे। विभाग के कर्मचारी द्वारा दूरभाष पर तत्काल विद्युत आपूर्ति बहाल कराये जाने के आश्वासन के बाद लोग विरोध प्रदर्शन पर विराम लगाया।

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार सुबह 9 बजे से विभाग द्वारा सूचना कर चार बजे तक बिजली बाधित रखी गई थी। लेकिन शोहागी फिटर में चार बजे के बाद भी बिजली सप्लाई नहीं की गई। 11 बजे रात में बिजली लोगों मिली लेकिन 12 बजते ही पुनः बिजली काट दी गई। इस प्रकार सुबह सात बजे लाइन आई और आंख मिचौनी कर चली गई। 12 बजे दोपहर विरोध प्रदर्शन समाप्त होते ही विद्युत आपूर्ति बहाल करा दी गई।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जब भी विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को मोबाइल पर फोन किया जाता हैं तो सभी के मोबाइल में बिजी टोन आता है। विशेष कर क्षेत्रीय कनीय अभियंता आज़ाद लोगो का फोन कभी भी रिसीव नहीं करते हैं। ग्रामीण मौके पर बता रहे थे की एक बार तार गिरने की सूचना देने के लिए कनीय अभियंता को फोन किया गया लेकिन उसने रिसीव नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *