बुधवार को किशनगंज सदर थाना की पुलिस ने स्मैक पीने व बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर बस स्टैंड के समीप ओवर ब्रिज के नीचे झोपड़ीनुमा एक घर के समीप एक युवक को स्मैक की पुड़िया के साथ गिरफ्तार किया। उक्त कार्रवाई सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गई। टीम में एएसआई संजय यादव व मोईनुद्दीन शामिल थे। एसपी डा. इनामुल हक मेंगनु के निर्देश में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान में पुलिस को बस स्टैंड के पास स्मैक बेचे जाने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम बस स्टैंड के पास पहुंची और एक युवक को स्मैक के साथ रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस ने झोपड़ीनुमा घर की तलाशी भी ली।
वहीं गिरफ्तार युवक राज कामती पिता नारायण कामती मल्लाहबस्ती का निवासी है। युवक की निशानदेही पर पुलिस अलग- अलग स्थानों में छापेमारी कर रही है। पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि वह बंगाल के दालकोला से स्मैक खरीदता था। वहीं के किसी व्यक्ति से स्मैक लाता था। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस अब स्मैक के मुख्य सरगना की गिरफ्तारी में जुट गई है। आरोपी युवक को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।
इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक से पूछताछ की जा रही है। वहीं उक्त पुलिसिया कार्रवाई को देख बस स्टैंड के पास लोगों की काफ़ी भीड़ जुटने लगी थी। स्थानीय नगरवासियों ने बताया कि इस स्थान पर नशेड़ियों का जमावड़ा हमेशा लगा रहता है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को किशनगंज सदर थाना की पुलिस ने स्मैक पीने व बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर बस स्टैंड के समीप ओवर ब्रिज के नीचे झोपड़ीनुमा एक घर के समीप एक युवक को स्मैक की पुड़िया के साथ गिरफ्तार किया। उक्त कार्रवाई सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गई। टीम में एएसआई संजय यादव व मोईनुद्दीन शामिल थे। एसपी डा. इनामुल हक मेंगनु के निर्देश में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान में पुलिस को बस स्टैंड के पास स्मैक बेचे जाने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम बस स्टैंड के पास पहुंची और एक युवक को स्मैक के साथ रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस ने झोपड़ीनुमा घर की तलाशी भी ली।
वहीं गिरफ्तार युवक राज कामती पिता नारायण कामती मल्लाहबस्ती का निवासी है। युवक की निशानदेही पर पुलिस अलग- अलग स्थानों में छापेमारी कर रही है। पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि वह बंगाल के दालकोला से स्मैक खरीदता था। वहीं के किसी व्यक्ति से स्मैक लाता था। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस अब स्मैक के मुख्य सरगना की गिरफ्तारी में जुट गई है। आरोपी युवक को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।
इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक से पूछताछ की जा रही है। वहीं उक्त पुलिसिया कार्रवाई को देख बस स्टैंड के पास लोगों की काफ़ी भीड़ जुटने लगी थी। स्थानीय नगरवासियों ने बताया कि इस स्थान पर नशेड़ियों का जमावड़ा हमेशा लगा रहता है।
Leave a Reply