Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में कोविड महामारी से आमजनों की सुरक्षा हेतु चलाया गया टीकाकरण अभियान महा अभियान।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

लगातार बढ़ रहे कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए जहां स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड़ में है। वहीं सिविल सर्जन किशनगंज के निर्देश पर बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में आज कोविड वेक्सीन महा अभियान चलाया गया। जिसके तहत प्रखंड क्षेत्र के लगभग 4700 लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा वेक्सीन का प्रथम, द्वितीय एवम बूस्टर डोज लगाने का कार्य किया गया।

जानकारी देते हुए इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबस्सुम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में आमजनों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतू आज महा अभियान चलाया गया। जिसमें की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज में कार्यरत आरबीएसके की टीम के साथ ही साथ चिकित्सक, एएनएम, आशा, आंगनबाडी सेविका एवम अन्य कर्मियों के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव में जा- जाकर आमजनों को जागरूक करते हुए कोविड टीका लगाने का कार्य किए। जिस कड़ी में आज लगभग 4700 ग्रामीणों को कोविड वेक्सीन का डोज लगाया गया है। साथ ही साथ उन्हें कोरोना जैसी भयावह महामारी से सुरक्षा हेतु कई अहम जानकारियां दी गई। मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबस्सुम, चिकित्सक डॉ आदिल, डॉ कविन्द्र कुमार, फार्मासिस्ट सन्तोष झा, बीएचएम किशोर सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *