Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसजीएफआई प्रमंडलीय शतरंज में जिले के 14 खिलाड़ी चयनित।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

पूर्णिया में संपन्न हुई प्रमंडल स्तरीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों से जिले के कुल 14 बालक-बालिका खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता के लिए किया गया है। ये सभी खिलाड़ी अपने प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इसकी जानकारी जिला प्रशासन के हवाले से जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता तथा आयोजन सचिव एवं चेस क्रॉप्स अकादमी के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता तीन आयु वर्गोंअंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 — में कराई गई थी।

🔹 अंडर-14 बालक वर्ग में

  • सुरोनोय दास (बाल मंदिर स्कूल)
  • आयुष आनंद (सेंट जेवियर्स स्कूल)

बालिका वर्ग में

  • जयश्री प्रभा (सेंट जेवियर्स स्कूल)
  • अराध्या सिंह (सेंट जेवियर्स स्कूल)
  • पलचीन जैन (बाल मंदिर स्कूल) चयनित हुईं।

🔹 अंडर-17 बालक वर्ग में

  • आयुष कुमार (बाल मंदिर स्कूल)
  • नमन कुमार सिंह (बेथल मिशन स्कूल)
  • ऋषभ आनंद (सरस्वती विद्या मंदिर) चयनित हुए।

बालिका वर्ग में

  • दृष्टि दिया प्रामाणिक (सेंट जेवियर्स स्कूल)
  • सिद्धि सेठिया (बाल मंदिर स्कूल) का चयन हुआ।

🔹 अंडर-19 बालक वर्ग में

  • मोहम्मद अमानुल्लाह (इंटर हाई स्कूल) चयनित हुए।

बालिका वर्ग में

  • तराशा कुमारी (प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय)
  • अन्वेशा बनर्जी (बाल मंदिर स्कूल)
  • शकनूर (इंसान उच्च विद्यालय) का चयन हुआ।

उल्लेखनीय है कि इनमें से अधिकांश विजेता खिलाड़ी स्थानीय चेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण से समृद्ध होकर यह उपलब्धि हासिल कर सके। चयनित खिलाड़ियों को स्थानीय खेल भवन में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संघ के वरीय उपाध्यक्ष विनीत अग्रवाल, राजेश कुमार दास, अभिभावक रंजीत प्रामाणिक, अमित कुमार सिंह, संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, सहायक सचिव रौनक कुमार, दल प्रभारी अंशुमन राज, सहायक दल प्रभारी श्रीमती पिंकी भास्कर सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

इस संबंध में उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा प्रह्लाद कुमार ने बताया कि खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष विद्यालय स्तरीय शतरंज सहित कुल 24 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, ताकि विद्यालय स्तर पर छिपी प्रतिभाओं को चिन्हित कर उन्हें आगे बढ़ाया जा सके।

उन्होंने आगे बताया कि बालिकाओं की राज्य स्तरीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 16 नवंबर से जिले में ही प्रस्तावित है। इस प्रतियोगिता में भी पूर्व वर्षों की तरह जिले के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रबल संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *