Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज के प्रमुख एवं उप प्रमुख के विरुद्ध 16 समिति सदस्यों ने अविश्वाश प्रस्ताव हेतु दिया ज्ञापन।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

बहादुरगंज प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के विरुद्ध आज 16 समिति सदस्यों ने बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज के समक्ष लिखित ज्ञापन देकर अविश्वास प्रस्ताव लगाने कि मांग किये हैं। जहां इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज सुरेंद्र तांती ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 20 पंचायतो के 27 समिति सदस्यों में से 16 समिति सदस्यों ने आज प्रखंड प्रमुख नेहाल परवेज के विरुद्ध सात बिंदुओं पर आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लगाने हेतु ज्ञापन दिए है वहीं उप प्रमुख अकबर आलम के विरुद्ध पांच बिंदुओं पर आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लगाने हेतु ज्ञापन दिया गया है।

बताते चले कि अविश्वास प्रस्ताव हेतु ज्ञापन दिए जाते ही क्षेत्र में चुनावी सहगम्या तेज हो गई है। वहीँ इस संदर्भ में जानकारी देते हुए समिति सदस्य रागिब जिलानी, मंजर शेरशाहवादी ने बताया कि प्रखंड प्रमुख नेहाल प्रवेज के विरुद्ध समिति सदयों ने प्रमुख के पद पर निर्वाचित के उपरांत अपने पदीय दायित्व एवं निर्वहन के प्रति शिथिल एवं उदासीन रहना, नियम अनुसार समय-समय पर पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित नहीं करना, प्रमुख एवं उप प्रमुख आपस में सांठ गांठ कर अधिकांश पंचायत समिति क्षेत्र को 15वीं एवं षष्टम वित्त आयोग की राशि से क्रियान्वित होने वाले विकास की योजनाओं से वंचित रखकर उक्त योजना मद से जुड़ी अधिकांश राशि का खर्च प्रमुख एवं उप प्रमुख द्वारा अपने पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र में कर योजना की क्रियान्वयन, एकरूपता व पारदर्शिता मैं भरी पक्षपात करने का आरोप सहित अन्य कई आरोप लगाए हैं। वहीं उप प्रमुख अकबर आलम के विरुद्ध प्रमुख को उनके सभी गैरकानूनी कार्यो में अपनी पूर्ण समर्थन देना तथा विरोध करने वाले सदस्यों के प्रति शत्रुता का भाव रखना, सामाजिक न्याय समिति का अध्यक्ष होने के बावजूद अपने कार्यकाल के दो वर्षों में समिति सदस्यों की कोई बैठक नहीं बुलाना, पंचायत समिति तथा प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा भ्रष्टाचारियों को समर्थन देना तथा आम आवाम द्वारा इसके विरुद्ध उठाई जारी आवाज को दबाने का प्रयास करना सहित अन्य कई आरोपों को लगाते हुए समिति सदस्यों के द्वारा ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष सौंपकर अविश्वास प्रस्ताव लगाने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *