Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में 71वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को किशनगंज में 71वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। इस परीक्षा में कुल 2863 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 2093 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा केंद्र और व्यवस्था
परीक्षा जिला मुख्यालय के 10 केंद्रों में आयोजित की गई थी। परीक्षा एक पाली में निर्धारित समय पर दोपहर 12 बजे शुरू हुई और दो घंटे तक चली। परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश करने से पहले मुख्य द्वार पर जांच के बाद ही अंदर जाने दिया गया।

प्रशासनिक व्यवस्था
जिला प्रशासन और पुलिस ने परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। डीएम विशाल राज, एसपी सागर कुमार और एसडीएम अनिकेत कुमार ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इसके अलावा डीडीसी स्पर्श गुप्ता, एसडीपीओ गौतम कुमार और ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार भी परीक्षा केंद्रों का मुआयना कर रहे थे।

परीक्षा के बाद की स्थिति
परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी कतारबद्ध होकर केंद्र से बाहर निकले। कई अभ्यर्थी अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पहुंचे। परीक्षा के दौरान कई परीक्षार्थियों के अभिभावक भी मौजूद थे, जो अपने बच्चों का इंतजार कर रहे थे।

अन्य जिलों के अभ्यर्थी
परीक्षा में भाग लेने के लिए भागलपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, सीवान, मोतिहारी, बेतिया, रोहतास और आरा आदि जिलों से अभ्यर्थी किशनगंज आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *