Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर पूर्व विधायक के नेतृत्व में निकाली गयी विरोध मार्च।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

बहादुरगंज प्रखंड और नगर क्षेत्र में इन दिनों लगातार बाधित विधुत आपूर्ति को लेकर जहां आमजन त्रस्त है। वहीँ इसी कड़ी में बहादुरगंज एलआरपी चौक से प्रखंड मुख्यालय परिसर तक पूर्व विधायक तौसीफ आलम के नेतृत्व में विधुत विभाग के विरुद्ध विरोध मार्च निकाला गया। जहां इस दौरान पूर्व विधायक बहादुरगंज तौसीफ आलम ने कहा कि पुरे विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों लचर विधुत आपूर्ति से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीँ कभी हल्की बारिश एवं हवा के नाम पर विधुत की कटौती तथा कभी मैंटेनैंस के नाम पर विधुत कटौती से आमजन बुरी तरह प्रभावित हो चुके है। वहीँ प्रखंड मुख्यालय में धरणा प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने कहा कि अगर विभाग द्वारा बिजली कटौती कि समस्या में जल्द सुधार नहीं किया गया तो जल्द ही जन आंदोलन किया जायगा। वहीँ धरणा प्रदर्शन के पश्चात राज्यपाल के नाम एक ज्ञापक भी उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा है। इस दौरान मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य नाजिम आलम, खुशो देवी सहित दर्जनों कि संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *