Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में आर.टी.पी.एस. के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में आरटीपीएस के कार्यों की समीक्षा बैठक कार्यालय वेश्म में आहूत की गई।

लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम 2011 के तहत आम नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं से संबंधित लंबित एवं समय सीमा समाप्त आवेदनों का निष्पादन हेतु समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिले के सभी पदाधिकारी की उपस्थिति में इस अधिनियम के सफल क्रियान्वयन एवं प्रभावी ढंग से संचालन हेतु विस्तृत समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग (जाति, आय, आवासीय, ई0डब्लू0एस0, ओबीसी इत्यादि) में सभी अंचल कार्यालयों, अनुमंडल कार्यालय, एवं जिला पदाधिकारी कार्यालय में समय सीमा के अंदर ऑनलाइन के माध्यम से लंबित आवेदनों की कुल संख्या 25700 है इसमें सबसे ज्यादा समय सीमा के अंदर ऑनलाइन के माध्यम से लंबित आवेदन कोचाधामन अंचल के अंतर्गत 4839 है तथा सबसे कम आवेदन जिला पदाधिकारी महोदय के कार्यालय में कुल 16 आवेदन है। साथ ही समय सीमा के बाहर कोई भी आवेदन लंबित नहीं हैं।

अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय (योजना एवं विकास विभाग) जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र में सभी अंचलों में समय सीमा के अंदर ऑफलाइन के माध्यम से लंबित आवेदनों की कुल संख्या 76 है जिसमें पोठिया अंचल के अंतर्गत 22 एवं ठाकुरगंज अंचल के अंतर्गत 54 आवेदन है।

कृषि विभाग (माप -तौल) के माप -तौल कार्यालय के अंतर्गत समय सीमा के अंदर ऑनलाइन के माध्यम से लंबित आवेदनों की कुल संख्या 28 है एवं समय सीमा के बाहर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदनों की संख्या 03 है।

गृह विभाग (चरित्र प्रमाणपत्र) में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अंतर्गत लंबित आवेदनों की संख्या ऑनलाइन के माध्यम से समय सीमा के अंदर 513 आवेदन है एवं समय सीमा के बाहर कोई आवेदन लंबित नहीं हैं।

श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत कोई भी लंबित आवेदन नहीं हैं।

समाज कल्याण विभाग (पेंशन से संबंधित आवेदन) के अंतर्गत समय सीमा के अंदर ऑफलाइन के माध्यम से लंबित कुल आवेदनों की संख्या 265 है जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन किशनगंज में 78 है एवं सबसे कम आवेदन टेढ़ागाछ अंचल अंतर्गत कुल 24 है।

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (राशन कार्ड) के अंतर्गत सभी कार्यालयों में समय सीमा के अंदर लंबित आनलाइन आवेदनों की संख्या 7056 है जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन पोठिया में 1521 है एवं सबसे कम आवेदन टेढ़ागाछ में 562 है समय सीमा के बाहर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदनों की कुल संख्या 6858 है जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन दिघलबैंक में 1580 है एवं सबसे कम आवेदन किशनगंज में 309 है।

राजस्व भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत समय सीमा के अंदर ऑफलाइन के माध्यम से लंबित आवेदनों की कुल संख्या 24 है जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन बहादुरगंज में 14 है एवं सबसे कम आवेदन दिघलबैंक में 10 है।

बैठक में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, एडीएम श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, आईटी मैनेजर विभाकर मंडल, वरीय उपसमाहर्ता कुमार ब्रजेश, एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *