Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एनक्यूएएस मूल्यांकन की तैयारी तेज: ठाकुरगंज सीएचसी में हुई महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

– प्रसूति सेवा, आपातकालीन देखभाल और अस्पताल प्रबंधन को और मजबूत बनाने पर जोर
– सभी विभागों के समन्वित प्रयासों से गुणवत्ता मानक हासिल करने का लक्ष्य

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुरूप बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए आज सीएचसी ठाकुरगंज में एनक्यूएएस को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने की, जिसमें एलआर, फार्मेसी, ओटी, आपातकालीन कक्ष, ओपीडी, आईपीडी, पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी सहित सभी प्रमुख विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके अलावा बीएचएम, पिरामल हेल्थ की ज्योति एवं अश्विनी पटेल तथा सभी एएनएम भी शामिल रहीं। बैठक का उद्देश्य अस्पताल सेवाओं को अधिक व्यवस्थित, मरीज-केंद्रित और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप बनाना था।

अस्पताल सेवाओं को गुणवत्ता मानक के अनुरूप लाना प्राथमिकता

बैठक में निर्देश दिया गया कि प्रसूति कक्ष से लेकर आपातकालीन सेवा तक प्रत्येक विभाग अपने रिकॉर्ड, प्रक्रियाओं और दैनिक कार्य प्रणाली को एनक्यूएएस मानकों के अनुसार मजबूत करे। सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने कहा, “जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्ता आधारित सेवाएं देना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। ठाकुरगंज सीएचसी में आयोजित यह समीक्षा बैठक गुणवत्ता सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। प्रत्येक विभाग दस्तावेज, उपकरण, स्वच्छता और मरीज-व्यवहार को निर्धारित मानकों के अनुसार सुव्यवस्थित करे।”

जिलाधिकारी ने सेवा-गुणवत्ता और जवाबदेही को बताया आवश्यक

जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि एनक्यूएएस केवल एक मूल्यांकन प्रक्रिया नहीं, बल्कि मरीजों के प्रति हमारी जवाबदेही का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “सेवा में पारदर्शिता, समयबद्धता और सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करना सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है।”

प्रक्रियाओं के मानकीकरण और दस्तावेजीकरण पर विशेष बल

एनक्यूएएस में सफलता काफी हद तक सही रिकॉर्ड-कीपिंग और प्रक्रियाओं के पालन पर निर्भर करती है। बैठक में फार्मेसी, ओटी, पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी विभागों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए कि दवा उपलब्धता, उपकरणों की कार्यशीलता और नमूना परीक्षण की समयसीमा से जुड़े सभी बिंदु अद्यतन रहें। सुमन सिन्हा ने कहा, “एनक्यूएएस का मुख्य आधार सुव्यवस्थित दस्तावेज, प्रशिक्षित मानवशक्ति, विभागों के बीच समन्वय और मरीजों को सुरक्षित सेवा प्रदान करना है। ठाकुरगंज सीएचसी में सभी टीमें सक्रिय रूप से इन मानकों पर कार्य कर रही हैं।”

सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी—एलआर से आपातकालीन कक्ष तक समन्वित तैयारी

डीक्यूएसी सुमन सिन्हा ने बताया कि एलआर की टीम को स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता और रेफरल सिस्टम को और बेहतर करने के निर्देश दिए गए हैं। ओटी और आपातकालीन विभाग को उपकरणों की कार्यशीलता, स्टेरिलाइजेशन लॉग और मरीजों की त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली की समीक्षा करने को कहा गया है।
ओपीडी-आईपीडी, पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी टीमों को प्रतीक्षा समय कम करने, मरीज-सुविधा बढ़ाने और रिपोर्टिंग सिस्टम को सरल बनाने पर जोर देने को कहा गया।
बीएचएम, पिरामल हेल्थ टीम और एएनएम ने भी अपने-अपने विभागों की तैयारियों का विस्तृत अपडेट प्रस्तुत किया।

एनक्यूएएस लक्ष्य हासिल करने को सभी विभाग तत्पर

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अखलाकुर रहमान ने कहा कि ठाकुरगंज सीएचसी को एनक्यूएएस मानकों पर उच्च स्कोर दिलाने के लिए सभी विभागों को तय समयसीमा के भीतर सुधारात्मक कार्य पूरे करने होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि, “इस बार मूल्यांकन को केवल औपचारिकता मानकर नहीं, बल्कि अस्पताल की सेवा-गुणवत्ता को नए स्तर तक ले जाने के अवसर के रूप में लिया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *