Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

देह व्यापार के लिए नाबालिग को अगवा करने का आरोप, बहादुरगंज पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

देह व्यापार की नीयत से नाबालिग किशोरी को अगवा करने के आरोप में बहादुरगंज पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर बहादुरगंज थाना कांड संख्या 123/2025 दर्ज कर, सुसंगत धाराओं में पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना सोमवार रात की है, जब समस्तीपुर निवासी तहसीम कौशर उर्फ बाहुबली ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर बहादुरगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 में स्थित एक किराए के मकान में ले गया। आरोप है कि वह किशोरी को देह व्यापार में धकेलने की फिराक में था।

पीड़िता की सूझबूझ से आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकली और एलआरपी चौक पहुंच गई, जहां उसने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी तहसीम कौशर को हिरासत में ले लिया।

पीड़िता, जो कि पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है, पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसकी भाभी के पति ने उसे नौकरी का झांसा देकर किशनगंज बुलाया और फिर तहसीम कौशर के हवाले कर दिया। तहसीम उसे अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठाकर बहादुरगंज लाया था।

जब बहादुरगंज के वार्ड संख्या 14 स्थित किराए के कमरे में पहुंचने के बाद पीड़िता को तहसीम की नीयत पर शक हुआ, तो वह पीछे के दरवाजे से भाग निकलने में कामयाब हो गई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *