Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

वेदांत अस्पताल में फिर टेस्ट ट्यूब बेबी के नाम पर नया मामला आया सामने, 9 लाख रुपए ठगी का आरोप।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज मुख्यालय स्थित वेदांत अस्पताल में फिर नया मामला आईवीएफ के नाम पर सामने आया है। पोठिया प्रखंड के शीतलपुर पहाड़कट्टा निवासी पीड़ित मुन्नी सहनाज बेगम पति गुलमोहम्मद ने समाहार न्यायालय पहुंचकर जिला पदाधिकारी को किशनगंज मुख्यालय स्थित वेदांत अस्पताल के संचालक डॉक्टर तारा श्वेता आर्या पर टेस्ट ट्यूब बेबी के नाम पर ₹9 लाख ठगी का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया। पीड़ित ने आवेदन के माध्यम से बताया कि “मेरे विवाह को दस वर्ष हो चुके है। किन्तु आज तक मेरी गोद सूनी है। मैं तथा मेरे पति संतान के सुख से वंचित रहे। इसी बिच किशनगंज मुख्यालय स्थित वेदांत हॉसपिटल के संचालक डॉ तारा श्वेता आर्या ने दिनांक 12.02.2020 को हमें विश्वास दिलाया कि मैं टेस्ट टियुब बेबी (I.V.F) के माध्यम से आपकी गोद को भरने का काम करूँगी। इसके लिए आप लोगो को 3 लाख रूपये खर्चा करना पड़ेगा। मैं तथा मेरे पति दिलों में संतान का अरमान लिये किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार थे। हालांकि 3 लाख मुस्त खर्च करना हमारे लिए संभव नही था। किन्तु संतान के लोभ में लाखों रूपये का भुगतान कर दिया तथा उन्होंने करीब 4 वर्षों तक ईलाज एवं दवाई के नाम पर 9 लाख रूपया डॉ तारा श्वेता आर्या ने हमसे ले लिया है। और हाँ तारा श्वेता आर्या ने इस 4 वर्ष के बीच पचासों बार बोला है कि तुम्हारा गर्भ धारण हो जाएगा। किन्तु आज तक मेरा गर्भ धारण नही हुआ। दिनांक 15.07.2023 को उसके कहने पर मैनें अल्ट्रासाउण्ड कराया तो पता चला कि इस बार भी मेरा गर्भ धारण नहीं हुआ है। रिपोर्ट में 7.2mm का स्टोन दिखाया लेकिन यह बात उनके द्वारा हमें नही बताया गया। मैनें डॉ तारा श्वेता आर्या से कहा कि मेरे पेट में दर्द रहता है तो वह बोली इलाज के दौड़ान थोड़ा बहुत दर्द रहता है। इससे कुछ नही होता है। दिनांक- 18.10.2023 को अखबार एवं न्यूज के माध्यम से पता चला कि यह एक फर्जी डॉक्टर है। जो यहाँ के हम जैसे अनेक लोगों को बेवकूफ बना कर लाखों की ठगी मो० आसिफ के साथ मिलकर करती है जो उसका पसर्नल ऐसिस्टेंट है। इस 4 वर्षों में इलाज के दौड़ान डॉ० तारा श्वेता आर्या सिर्फ पैसे लेने के लिए बुलाती थी। लेकिन ज्यादातर इलाज के नाम पर मो० आसिफ जो न ही एक लेडिस डॉ० है और न ही डॉक्टर है, उससे इलाज करवाया जाता था। मेरे मना करने पर डॉ० तारा श्वेता आर्या बोलती थी कि मैं जो बोलती हूँ, वो करो तुमको बच्चा चाहिए। इसके लिए मैं जैसे इलाज कर रही हूँ करने दो और इसका बहाने से गलत नियत से व्यवहार करता था लेकिन मैं बच्चे के लोभ के खातिर सबकुछ चुप-चाप सहती रहती थी। 5 दिसम्बर 2023 को अचानक मेरा पेट में बहुत दर्द हुआ तो मेरे पति ने जहाँ डॉ० तारा श्वेता आर्या से अल्ट्रसाउण्ड करवाती थी वहाँ न करा कर दूसरी जगह अल्ट्रासाउण्ड करवाया तो पता चला कि मेरे पेट में 13mm का स्टोन गोलब्लेडर में है। जो यह बात मुझे रिपोर्ट आने के बाद पता चली। मुझे यकीन हो गया कि डॉ० तारा श्वेता आर्या और मो० आसिफ ने मिलकर मुझे और मेरे पति को बेवकूफ बनाते हुए मेरी जान के साथ खेलने का काम किया है। जो एक जघन्य अपराध है। मैं उक्त ब्यान के समर्थन में डॉ० तारा श्वेता आर्या के चिकित्सा संबंधी कागजात संलग्न करती हूँ। मुझे पूरा यकीन है कि डॉ० तारा श्वेता आर्या एक फर्जी डॉक्टर है। अतः श्रीमान् से प्रार्थना है कि उक्त आशय की प्राथमिकी दर्ज करते हुए डॉ० तारा श्वेता आर्या और मो० आसिफ के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाई करने की कृपा की जाए। ताकि निसंतान परिवारों के भावना और जान के साथ खिलवाड़ न कर सके तथा ठगी से बचा जा सकें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *