Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एआइएमआइएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान का विरोधियों पर पलटवार, कहा – “चुनाव लड़ने की औकात नहीं, फिर भी गालियां दे रहे हैं”।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एआइएमआइएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने किशनगंज स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता कर विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने बताया कि इस बार एआइएमआइएम राज्य की 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि जीडीए गठबंधन 59 सीटों पर मैदान में है। पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद से ही अख्तरुल ईमान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। कई वायरल वीडियो में मजलिस नेताओं पर टिकट के लिए रुपये लेने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

इन आरोपों का जवाब देते हुए अख्तरुल ईमान ने कहा कि “जो लोग विरोध कर रहे हैं, उनकी औकात नहीं थी कि वे चुनाव लड़ सकें। टिकट की मांग करने वाले लोग पार्टी के कार्यक्रमों में पाँच-दस गाड़ियाँ तक नहीं ला सके, सिर्फ एक गाड़ी में ड्राइवर के साथ पहुंचे थे।”

उन्होंने कोचाधामन विधानसभा सीट का जिक्र करते हुए कहा कि वहां धनपशु सक्रिय हैं और चुनाव में भारी खर्च होता है, लेकिन विरोध करने वालों के पास इतने संसाधन नहीं थे। ईमान ने आरोप लगाया कि विरोधियों ने उनके पिता तक को गाली दी और युवाओं को भड़काने का काम किया।

उन्होंने कहा, “भाजपा और अन्य पार्टियों में भी टिकट कटे, लेकिन वहां कोई हंगामा नहीं हुआ। यहां कुछ लोग युवाओं का मिजाज बिगाड़ रहे हैं।”

एक करोड़ रुपये के चेक से जुड़े सवाल पर अख्तरुल ईमान ने कहा, “मैंने कोई चेक नहीं देखा। मेरे खिलाफ झूठे इल्ज़ाम लगाए गए हैं, मैं इसे ऊपर वाले पर छोड़ता हूँ।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि टिकट के लिए पाँच-छह दावेदार थे, लेकिन सभी को पहले ही बता दिया गया था कि केवल एक को टिकट मिलेगा।

चुनावी खर्च पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर का कॉन्ट्रैक्ट एक करोड़ रुपये से अधिक में हुआ है और इसका भुगतान वही करेगा जो चुनाव लड़ेगा।

गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “अगर जरूरत पड़ी तो फिरकापरस्त ताकतों के खिलाफ महागठबंधन को समर्थन दे सकते हैं।”

इस मौके पर सरवर आलम, प्रत्याशी शम्स आगाज़, नसीम अख्तर, इस्तियाक आलम, इंजीनियर आफताब, सरफराज सिद्दीकी सहित अन्य नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *